Haryana weather update ; हरियाणा में ओलावृष्टि के साथ बरसात, 22 जिलों में रेड और आरेंज अलर्ट जारी, इन 5 जिलों में बिगड़ सकते हैं हालात

Clin Bold News
2 Min Read
Haryana weather update; Rain with hailstorm in Haryana, red and orange alert issued in 22 districts, situation may worsen in these 5 districts

देखें आगे क्या रहेगा मौसम का मिजाज

Haryana weather update : हरियाणा में शुक्रवार को कई जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। राज्य के कई जिलों में देखते ही देखते बर्फ की चादर बिछ गई, लेकिन मुसिबत यहीं नहीं रुकने वाली है। आज भी हरियाणा का मौसम बिगड़ सकता है। आज भी यहां पर आंधी-बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने 22 जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

हालांकि पिछले 12 घंटे से सूबे के पांच जिलों में हालात खराब चल रहे हैं। इनमें रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल, सोनीपत व फरीदाबाद शामिल हैं।इनके अलावा पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, अंबाला में भी हालात खराब रहेंगे। मार्च में इससे पहले 2 और 3 तारीख को भी ऐसा ही मौसम रहा था, इस दौरान भी ओलों के साथ खूब बारिश हुई थी। इस बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, खेतों में खड़ी सूखी फसलों के नुकसान को लेकर किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें :   Dress code haryana : अस्पतालों में एक मार्च से ड्रेस कोड लागू, नहीं पहन पाएंगे यह ड्रेस

इसलिए बढ़ी किसानों की चिंताएं
ओलों के साथ हो रही बारिश को लेकर किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। 2 और 3 मार्च को हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं और सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था। सरकार के विशेष गिरदावरी के निर्देश के बाद अब तक 11.23 लाख एकड़ फसल खराब होने की सूचना आ चुकी है। इसके बाद अब फिर मौसम खराब हो गया है, जबकि किसानों की फसल खेतों में ही पड़ी है, बारिश और ओलावृष्टि होने से इस बार किसानों को ज्यादा नुकसान होने की आशंका है।

 


ये भी पढ़ें : सेक्सुअल हेल्थ बढ़ाने के लिए ये दो योग लाभकारी ⇓

सेक्सुअल हेल्थ बढ़ाने के लिए पुरुष करें ये दो योगासन, होगा फायदा

Share This Article