हरियाणा

Haryana WeatherAlert: हरियाणा के इन जिलों में होगी भारी बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट , देखें मौसम पूर्वानुमान

Haryana WeatherAlert:  कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
20 जुलाई,2023 :
मौसम पूर्वानुमान: मानसून टर्फ़ सामान्य स्थिति के दक्षिण की ओर 15 जुलाई से बनी हुई है तथा यह उत्तर की तरफ न बढ़ने के कारण राज्य में मानसून की सक्रियता पूरी तरह बन नहीं पा रही है जिससे राज्य के कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बारिश हो रही है।

परंतु यह मानसून ट्रफ अगले दो दिनों में सामान्य स्थिति पर आ जाने की संभावना है जिससे हरियाणा राज्य में 22 जुलाई रात्रि से मानसून की सक्रियता थोड़ी बढ़ने की संभावना है। इस के सिवाय एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बना हुआ है

जिससे अरबसागर की तरफ से नमी वाली हवाएं राज्य की तरफ बढ़ने की संभावना बन रही है। इन दोनो वेदर सिस्टम से हरियाणा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाएं के साथ 22 जुलाई रात्रि से 25 जुलाई के दौरान बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना बन रही है।

##########$$$####
डॉ मदन खीचड़ विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार

ये भी पढ़ें:   Girls PG Viral Video: चंडीगढ़ में फिर लड़कियों के पीजी के बाथरुम में लगाया कैमरा, BF को वीडियो भेजने का आरोप
Back to top button