AC buses in jind dipo : इस गर्मी जींद डिपो में शामिल हो सकती हैं नई एसी बसें, 10 बसों की भेजी जाएगी डिमांड, लंबे रूटों पर यात्रियों को मिलेगी राहत
May 9, 2024, 14:29 IST

AC buses in jind dipo : डिपो ने भेजी थी पांच बसों की डिमांड, मुख्यालय ने कहा कम से कम 10 रूटों का भेजना होगा प्लान
AC buses in jind dipo : जींद : रोडवेज के ज्यादातर डिपो में एसी यानि वातानुकूलित बसें शामिल हो चुकी हैं लेकिन जींद डिपो द्वारा एसी बसों की डिमांड भेजने के बाद भी अभी तक एक भी एसी बस नहीं मिल पाई है। गर्मी के सीजन को देखते हुए यात्रियों की मांग है कि जींद से दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार, सालासर, खाटूश्याम, पटियाला जैसे लंबे रूटों पर एसी बसें चलाई जाएं, ताकि यात्री लू और गर्मी से बचते हुए आरामदायक सफर कर सकें। रोडवेज के हिसार, सोनीपत, रोहतक, करनाल, अंबाला, चंडीगढ़, दिल्ली, पंचकूला, सिरसा समेत कई डिपो में एसी बसें चल रही हैं। भीष्ण गर्मी के दौरान बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो चक्कर आना, लू लगना, उल्टी लगने जैसी दिक्कतें यात्रियों को हो जाती हैं। इसके चलते यात्रियों की मांग थी कि लंबे रूटों पर एसी बसें चलाई जाएं, ताकि यात्री आराम से सफर कर सकें। इसके बाद अप्रैल 2023 में परिवहन विभाग ने सभी डिपो से एसी बसों की (AC buses in jind dipo) डिमांड मांगी। मई में डिपो को एसी बसें अलाट करनी शुरू कर दी।