Nayi Family ID Me Address Rule: हरियाणा में नई Family ID बनवाने के लिए हरियाणा का पता अनिवार्य, अभी जानें सभी ज़रूरी नियम
Nov 7, 2024, 19:15 IST

Nayi Family ID Me Address Rule : हरियाणा में नया परिवार पहचान पत्र (PPP) बनवाने के लिए अब आधार कार्ड में हरियाणा का पता होना अनिवार्य कर दिया गया है। नागरिक संसाधन सूचना विभाग (Cridlc) की ओर से जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब केवल आधार कार्ड में हरियाणा का पता होने पर ही नई फैमिली आईडी जारी की जाएगी। इसके साथ ही जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (SLC ), वोटर कार्ड या DMC जैसे चार दस्तावेजों में से किसी एक को प्रूफ के तौर पर प्रस्तुत करना भी जरूरी है। Aadhaar address change for Family ID: आधार से उठाई जाएगी जानकारी परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी के लिए सभी जानकारी आधार कार्ड के माध्यम से ही उठाई जाती है। इस प्रक्रिया के तहत नाम, माता-पिता का नाम और पता आधार कार्ड से सीधे जोड़ा जाता है। इसलिए, नई Family ID के लिए आधार कार्ड में हरियाणा का पता होना जरूरी है। अगर किसी व्यक्ति का आधार में पता हरियाणा का नहीं है, तो उसे पहले आधार कार्ड में पता अपडेट करवाना होगा।
Haryana address is mandatory for making a new Family ID in Haryana, know all the important rules now PPP Haryana non-residents ke liye: हरियाणा में सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए बदलना होगा पता यदि आप किसी दूसरे राज्य में रहते हैं, लेकिन हरियाणा में कार्यरत हैं और राज्य की सरकारी सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको पहले अपने आधार कार्ड में हरियाणा का पता अपडेट करना होगा। केवल स्थानीय पता बदलवाने के बाद ही परिवार पहचान पत्र (PPP) के लिए आवेदन किया जा सकेगा। Nayi Family ID ke liye kaunse documents chahiye: चार दस्तावेजों में से एक अनिवार्य नए परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन करते समय जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एसएलसी), वोटर कार्ड या डीएमसी जैसे चार दस्तावेजों में से किसी एक को पहचान के प्रमाण के रूप में प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। इसके बिना परिवार पहचान पत्र जारी नहीं होगा।
Haryana address is mandatory for making a new Family ID in Haryana, know all the important rules now Family ID ke liye Aadhaar me Haryana ka address: आधार कार्ड में जानकारी जरूरी परिवार पहचान पत्र की जानकारी आधार कार्ड के अनुसार ही अपडेट की जाती है। आधार में उपलब्ध नाम, पता और माता-पिता का नाम ही परिवार पहचान पत्र में दिखाई देगा। अगर किसी दूसरे राज्य का व्यक्ति हरियाणा में PPP बनवाना चाहता है, तो उसे पहले आधार कार्ड में हरियाणा का स्थानीय पता अपडेट करवाना होगा। New family id haryana rules: नए परिवार पहचान पत्र से जुड़े सभी नियम नागरिक संसाधन सूचना विभाग, जिला प्रबंधक के अनुसार हरियाणा में सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड में हरियाणा का स्थानीय पता होना जरूरी है। नया परिवार पहचान पत्र (PPP) आधार कार्ड में उपलब्ध जानकारी के आधार पर ही बनेगा। हरियाणा में नया परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) बनाने की यह नई प्रक्रिया उन लोगों के लिए सहूलियत प्रदान करेगी जो राज्य में रहते हुए सरकारी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं, साथ ही इससे पहचान पत्र बनवाने की प्रक्रिया में पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जाएगी।
