Anti Corruption Bureau Raid : 25 हजार की रिश्वत लेते महिला पुलिस ASI रंगे हाथों काबू, जानिए पूरा मामला
Jan 18, 2024, 21:03 IST

Anti Corruption Bureau Raid : हरियाणा के सिरसा जिला के खंड डबवाली में सदर थाना में तैनात महिला ASI रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई। आरोपी को न पकड़ने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जानकारी के अनुसार डबवाली गांव की संदीप कुमार से जो की अग्रिम जमानत पर था। जिसने अपने पारिवारिक सदस्यों को न पकड़ने की एवज में सदर थाना डबवाली में तैनात महिला एएसआई कमल रानी को 25000 रुपए की रिश्वत देने की बात का सौदा तय किया गया था। वहीं, इसके बारे में संदीप सिंह ने विजिलेंस विभाग को इसकी शिकायत दी गई थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने कार्रवाई करते हुए महिला एएसआई को रंगे हाथों पकड़ा । विजिलेंस इंस्पेक्टर ने बताया संदीप पुत्र रतनलाल निवासी डबवाली ने शिकायत की थी। संदीप सिंह अग्रिम जमानत पर था। जिसके परिवार के अन्य सदस्यों को न पकड़ने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद विजिलेंस ने महिला एएसआई कमल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।