Bike accident : 2 बाइकों की भिड़ंत में 3 युवकों की मौत, घर के इकलौते चिराग थे तीनों मृतक
Jan 29, 2024, 11:47 IST

Bike accident : हरियाणा के जींद के गांव ईगराह में रविवार रात 9 बजे के करीब दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार गांव ईगराह निवासी 15 वर्षीय प्रिंस अपने दोस्त विकास के साथ बाइक पर सवार होकर बस अड्डे की तरफ आ रहे थे। गांव ईगराह का ही 24 वर्षीय जगबीर बाइक पर शहर से गांव की तरफ लौट रहा था। गांव के गोदाम के निकट दोनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तीनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रिंस तथा जगबीर का मृत घोषित कर दिया। जबकि विकास की गंभीर हालत देख पीजीआई रेफर कर दिया। रास्ते में विकास की भी मौत गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। ग्रामीणों के अनुसार तीनों मृतक परिवार के इकलौते चिराग थे। सदर थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दो बाइकों की आमने-समाने की टक्कर हुई है।