Movie prime

Bumper production wheat : जींद जिले में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार, मंडियों में पहुंचा 66.47 लाख क्विंटल गेहूं, जानिए पूरी डिटेल

 
Bumper production wheat : जींद जिले में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार, मंडियों में पहुंचा 66.47 लाख क्विंटल गेहूं, जानिए पूरी डिटेल

खरीदे जा चुके 61.76 लाख क्विंटल में से 31.50 लाख क्विंटल का हुआ उठान, 794 करोड़ पेमेंट का भुगतान बाकी, 50 गेहूं का उठान, तो 43 प्रतिशत की हुई पेमेंट

Bumper production wheat in Jind District : जींद : खेतों में गेहूं की कटाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिससे मंडियों में भी गेहूं की आवक बहुत कम रह गई है। रविवार दोपहर तक जिलेभर की मंडियों और खरीद केंद्रों पर 66 लाख 47 हजार 104 क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। जिसमें से एजेंसियों ने 61 लाख 76 हजार 708 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। खरीदे गए गेहूं से करीब साढ़े 31 लाख क्विंटल गेहूं का उठान हुआ है। यानि दोपहर तक खरीदा गया आधा गेहूं मंडियों में ही पड़ा था।   आढ़तियों के अनुसार जो गेहूं 10 दिन पहले खरीदा जा चुका है, उसका भी उठान होना बाकी है। जब तक मंडी से गेहूं का उठान नहीं होगा, तब तक किसान के खाते में पेमेंट नहीं जाएगी। वहीं सीजन के दौरान बार-बार बूंदाबांदी हो रही है। जिसके कारण खुले में पड़ा गेहूं खराब होने का भी डर है। उठान नहीं होने तक मंडी में गेहूं खराब होता है, तो उसका नुकसान आढ़ती को भुगतना होगा। खरीद एजेंसियां ज्यादा नमी के नाम पर बैगों की लोड गाड़ी को वापस भेज देती है। इससे व्यापारी को सीधे तौर पर नुकसान होता है। शनिवार को जींद नई अनाज मंडी के आढ़ती धीमे उठान की शिकायत लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा (DC Mohammad Imran Raja) से भी मिले थे। जिले में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार है। जिसके चलते पिछले साल की तुलना में ज्यादा गेहूं की आवक मंडियों में हो चुकी है।     किस एजेंसी ने की कितनी पेमेंट (Payment of Wheat) खाद्य एवं आपूर्ति : 1988380 क्विंटल गेहूं की खरीद की। जिसकी पेमेंट 452 करोड़ 35 लाख 64,500 रुपये बनती है। रविवार दोपहर तक 214 करोड़ 82 लाख 15163 रुपये की पेमेंट किसानों को जारी की जा चुकी है। वहीं 237 करोड़ 53 लाख 49 हजार 337 रुपये की पेमेंट का भुगतान बाकी है। --हैफेड : 2175880 क्विंटल गेहूं की खरीद की। 495 करोड़ 01 लाख 27000 रुपये की पेमेंट बनती है, जिसमें से 209 करोड़ 04 लाख 26693 रुपये की पेमेंट जारी की जा चुकी है। वहीं 285 करोड़ 97 लाख 307 रुपये पेमेंट बाकी है।   --हरियाणा वेयर हाउस : 1940740 क्विंटल गेहूं की खरीद की है। जिसकी 441 करोड़ 51 लाख 83500 रुपये पेमेंट बनती है। इसमें से 170 करोड़ 43 लाख 60021 रुपये पेमेंट जारी की है। वहीं 271 करोड़ 08 लाख 23479 रुपये पेमेंट बाकी है। --तीनों खरीद एजेंसियों की तरफ से कुल खरीदे गए 61 लाख पांच हजार क्विंटल गेहूं की 1388 करोड़ 88 लाख 75,000 रुपये पेमेंट बनती है। जिसमें से 594 करोड़ 30 लाख 1877 रुपये की पेमेंट जारी हुई है। वहीं कुल 794 करोड़ 58 लाख 73,123 रुपये की पेमेंट बाकी है। पेमेंट एजेंसियां गेहूं के उठान के अनुसार करती हैं। करीब 50 प्रतिशत गेहूं का ही उठान हुआ है और 43 प्रतिशत गेहूं की पेमेंट का भुगतान हुआ है।     Bumper production wheat : जींद जिले में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार, मंडियों में पहुंचा 66.47 लाख क्विंटल गेहूं, जानिए पूरी डिटेल This time bumper production of wheat in Jind district, 66.47 lakh quintals of wheat reached the markets, know the complete details   उचाना में 42 प्रतिशत हुआ गेहूं का (Bumper production wheat in Jind District) उठान संवाद सूत्र, जागरण. उचाना : उचाना में हुई गेहूं की खरीद में से अब तक 42 प्रतिशत गेहूं का उठान शनिवार तक हुआ। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने बताया कि उचाना मंडी में खाद्य एवं आपूर्ति एजेंसी उठान, खरीद के मामले में पहले स्थान पर है। उचाना मंडी में 377306 क्विंटल गेहूं की खरीद खाद्य एवं आपूर्ति एजेंसी ने की है तो उठान अब तक 39 प्रतिशत हुआ है। हैफेड ने 240571 क्विंटल गेहूं की खरीद की है, तो उठान अब तक 31 प्रतिशत हुआ है। छातर सब यार्ड में खाद्य एवं आपूर्ति एजेंसी ने 68095 क्विंटल गेहूं की खरीद की है, तो उठान 61 प्रतिशत हुआ है। हैफेड ने 56155 क्विंटल गेहूं की खरीद की है, तो उठान 53 प्रतिशत हुआ है।   घोघड़ियां खरीद केंद्र पर डीएफएससी ने 84511 क्विंटल गेहूं की खरीद की है, तो उठान 46 प्रतिशत हुआ है। काब्रच्छा में वेयर हाउस ने 45785 क्विंटल गेहूं की खरीद की है, तो उठान 57 प्रतिशत हुआ है। धनखड़ी में खाद्य एवं आपूर्ति एजेंसी ने 1102 क्विंटल गेहूं की खरीद की है, तो उठान 51 प्रतिशत हुआ है।  

Read Also : 

https://clinboldnews.com/ancient-sculptures-found-haryana/