Movie prime

Haryana clerk protest : क्लेरिकल एसोसिएशन वैलफेयर सोसायटी ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, सभी जिलों में आएंगे पदाधिकारी, लेंगे बड़ा फैसला

 
Haryana clerk protest : क्लेरिकल एसोसिएशन वैलफेयर सोसायटी ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, सभी जिलों में आएंगे पदाधिकारी, लेंगे बड़ा फैसला
कार्यकारिणी का विस्तार, अनिल ग्रेवाल बने राज्य महासचिव, देखें किस को मिला कौन सा पद   Haryana clerk protest : हरियाणा में क्लेरिकल एसोसिएशन वैलफेयर सोसायटी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है। इसके तहत हिसार जिले के प्रधान रहे अनिल ग्रेवाल को राज्य महासचिव बनाया गया है। कुछ दिन पहले ही गणेश को सर्वसम्मति से राज्य प्रधान नियुक्त किया गया था। क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा के बैनर तले 42 दिनों तक हड़ताल पर रहे हरियाणा के सभी विभागों , बोर्डों , नगर निकायों और विश्वविद्यालयों में कार्यरत लिपिकीय कर्मचारियों (Haryana clerk protest) में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वित विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर लिपिक/आशुलिपिक का वेतन 19900 से बढ़ाकर 21700 कर दिया है, जिसको एसोसिशन ने हड़ताल के समय ही नकार दिया था। सभी कर्मचारियों ने इस नोटिफिकेशन को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया भद्दा मज़ाक करार दिया है। जींद में क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी ने राज्य स्तरीय बैठक की, जिसमें सभी राज्य कार्यकारिणी सदस्य, जोनल कोऑर्डिनेटर, जिला कोऑर्डिनेटर व जिला के प्रधान उपस्थित रहे। सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों ने सर्व सहमति से अनिल ग्रेवाल को क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी का राज्य महासचिव बनाया गया। Haryana clerk protest : क्लेरिकल एसोसिएशन वैलफेयर सोसायटी ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी, सभी जिलों में आएंगे पदाधिकारी, लेंगे बड़ा फैसला Mata channan devi arya kanya gurukul pillukhera mandi jind इससे पूर्व उपायुक्त कार्यालय से संबंध रखने वाले झज्जर जिले के प्रधान रहे गणेश को सर्व सहमति से राज्य प्रधान बनाया गया था। मीडिया में जानकारी देते हुए महासचिव अनिल ग्रेवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 15 अगस्त 2023 के समझौते को दरकिनार करते हुए लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों (Haryana clerk protest) में के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। वह इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। राज्य प्रधान गणेश ने सरकार को चेतावनी देते कहा कि हम सभी जिलों में जाकर लिपिकीय कर्मचारियों से मिलेंगे और जल्द ही एक बड़ी रैली करके सरकार का विरोध करते हुए वोट फॉर 35400 के अभियान शुरू करेंगे।