Movie prime

जींद के CRPF जवान का निधन, गांव में सैन्य सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार, मोहाली अस्पताल में भर्ती थे

जींद के किनाना गांव निवासी 32 वर्षीय मुकेश राणा साल 2017 में केंद्रीय रीजर्व पुलिस फोर्स में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे
 
CRPF jawan from Jind dies, last rites performed with military honours in village, was admitted in Mohali hospital
शुक्रवार देर रात को अस्पताल में मुकेश ने अंतिम सांस ली। सुबह उनका पार्थिव शरीर पहले आर्मी कैंट उसके बाद गांव में लाया गया।

CRPF jawan passes away: हरियाणा में जींद के CRPF जवान का देर रात को निधन हो गया। गांव में सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सीआरपीएफ की टुकड़ी के अलावा जिला पुलिस से डीएसपी जितेंद्र राणा पहुंचे और मातमी धुन के बाद जवान को सलामी दी।

जींद के किनाना गांव निवासी 32 वर्षीय मुकेश राणा साल 2017 में केंद्रीय रीजर्व पुलिस फोर्स में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। फिलहाल वह चंडीगढ़ में ही पोस्टेड थे। मुकेश राणा 22 जून को लकवा का अटैक आ गया था। इसके बाद मुकेश को मोहाली के CRPF अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां उनकी हालत पिछले कई दिनों से स्थिर बनी हुई थी।

CRPF jawan from Jind dies, last rites performed with military honours in village, was admitted in Mohali hospital

शुक्रवार देर रात को अस्पताल में मुकेश ने अंतिम सांस ली। सुबह उनका पार्थिव शरीर पहले आर्मी कैंट उसके बाद गांव में लाया गया। यहां पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

CRPF के जवान, अधिकारी के अलावा डीएसपी जितेंद्र राणा, जींद सदर थाना, जुलाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जवान को श्रद्धांजलि के साथ सलामी दी। सेना के जवानों ने मातमी धुन बजाई। सेना ने मुकेश के भाई को तिरंगा झंडा सौंपा। इसके बाद बड़े भाई और मुकेश के बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी।  

CRPF jawan from Jind dies, last rites performed with military honours in village, was admitted in Mohali hospital

मुकेश के पिता जयपाल राणा ने बताया कि मुकेश आठ साल पहले CRPF में भर्ती हुआ था। फिलहाल वह कांस्टेबल के रैंक पर था और सेना की गाड़ी चलाता था। मुकेश को दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र चार साल और 9 साल है। मुकेश की पत्नी अंबाला में डाक विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात हैं।

मुकेश का बड़ा भाई राकेश दिल्ली पुलिस में तैनात है। गांव के सरपंच राजकुमार आर्य ने बताया कि मुकेश बहुत ही अच्छा, ईमानदार था। सभी के साथ मिलनसार था और हंसकर मुलाकात करता था।