Movie prime

Dr Ramesh Panchal : डॉक्टर रमेश पांचाल को प्रदेश में मिली के बड़ी जिम्मेदारी

 
Dr Ramesh Panchal : डॉक्टर रमेश पांचाल को प्रदेश में मिली के बड़ी जिम्मेदारी

हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन संगठन के अध्यक्ष बने डॉ पांचाल

Dr Ramesh panchal : 28 जनवरी को रोहतक के निजी होटल में हरियाणा स्टेट डेंटल एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग हुई, जिसमें सभी जिलों से आए हुए सभी सीनियर डेंटल सर्जन, डिप्टी सिविल सर्जन डेंटल, सीनियर डेंटल सर्जन, डीएमएस, डेंटल सर्जन,स्पेशलिस्ट डेंटल सर्जन उपस्थित रहे । इस मीटिंग में नई स्टेट बॉडी का सर्वसम्मति से गठन किया गया ।   इसमें डिप्टी सिविल सर्जन डेंटल जींद डॉ रमेश पांचाल को अध्यक्ष, डॉ दीपक चिकारा सिविल हॉस्पिटल पंचकूला को महासचिव, व डॉक्टर कपिल शर्मा उप मंडल नागरिक अस्पताल नरवाना को कोषाध्यक्ष सर्व समिति से चुना गया । नवनियुक्त अध्यक्ष, डॉ रमेश पंचल ने सर्वसम्मति से गठन करने पर सभी लोगों का धन्यवाद किया । नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ रमेश पांचाल ने सदन को बताया कि वह सरकार से डेंटल कैडर को तीनों एसीपी जो की 100 प्रतिशत कैडर को मिलनी चाहिए और जो कि 2008 व 2009 से लंबित है, उसकी जोरदार सिफारिश करेंगे कि दे दी जाए ।   Dr Ramesh Panchal : डॉक्टर रमेश पांचाल को प्रदेश में मिली के बड़ी जिम्मेदारी Dr Ramesh Panchal: Dr Ramesh Panchal got a big responsibility in the state.   उन्होंने इस बात को सदन के सामने रखा की डेंटल सर्जन हरियाणा सरकार व भारत सरकार के साथ मुख्य धारा में महत्वपूर्ण भूमिका पहले भी कर रहे थे और जितने प्रोग्राम हरियाणा सरकार और भारत सरकार के चल रहे हैं उसमें अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से बढ़चढ़कर भाग ले रहे है । इन्होंने सभी को बताया कि जल्द ही वह माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा माननीय स्वास्थ्य व गृह मंत्री अनिल विज से समय लेकर इन लंबित मांगों को रखेंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि मांगे पूरी करी जाए। उन्होंने बताया कि हरियाणा भारतवर्ष में एक ऐसा राज्य है जिसमें हर एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर डेंटल सर्जन की सुविधा हरियाणा सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से दी जा रही है ।   इसमें मौके पर भूतपूर्व प्रधान डॉक्टर इंद्रजीत यादव, महासचिव डॉक्टर जितेंद्र मोरवाल तथा इलेक्शन रिटर्निंग ऑफिसर डॉक्टर मित वर्मा तथा हरियाणा के सभी डेंटल सर्जन उपस्थित रहे । उन्होंने सभी डेंटल सर्जन का इस मीटिंग में पहुंचने पर अपनी तरफ से धन्यवाद दिया ।   Dr Ramesh Panchal : डॉक्टर रमेश पांचाल को प्रदेश में मिली के बड़ी जिम्मेदारी Dr Ramesh Panchal: Dr Ramesh Panchal got a big responsibility in the state.