Dr Ramesh Panchal : डॉक्टर रमेश पांचाल को प्रदेश में मिली के बड़ी जिम्मेदारी
Jan 29, 2024, 07:56 IST

हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन संगठन के अध्यक्ष बने डॉ पांचाल
Dr Ramesh panchal : 28 जनवरी को रोहतक के निजी होटल में हरियाणा स्टेट डेंटल एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग हुई, जिसमें सभी जिलों से आए हुए सभी सीनियर डेंटल सर्जन, डिप्टी सिविल सर्जन डेंटल, सीनियर डेंटल सर्जन, डीएमएस, डेंटल सर्जन,स्पेशलिस्ट डेंटल सर्जन उपस्थित रहे । इस मीटिंग में नई स्टेट बॉडी का सर्वसम्मति से गठन किया गया । इसमें डिप्टी सिविल सर्जन डेंटल जींद डॉ रमेश पांचाल को अध्यक्ष, डॉ दीपक चिकारा सिविल हॉस्पिटल पंचकूला को महासचिव, व डॉक्टर कपिल शर्मा उप मंडल नागरिक अस्पताल नरवाना को कोषाध्यक्ष सर्व समिति से चुना गया । नवनियुक्त अध्यक्ष, डॉ रमेश पंचल ने सर्वसम्मति से गठन करने पर सभी लोगों का धन्यवाद किया । नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ रमेश पांचाल ने सदन को बताया कि वह सरकार से डेंटल कैडर को तीनों एसीपी जो की 100 प्रतिशत कैडर को मिलनी चाहिए और जो कि 2008 व 2009 से लंबित है, उसकी जोरदार सिफारिश करेंगे कि दे दी जाए ।
