Movie prime

Jind News : जींद में HKRN के तहत ALM लगे बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत

 
Jind News : जींद में HKRN के तहत ALM लगे बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत
Jind News : जींद के मनोहपुर गांव में 11 केवी की बिजली लाइन पर काम करते समय करंट लगने से हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारी जयपाल की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर बिजली विभाग के जेई के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।   भटनागर कालोनी निवासी जयपाल बिजली बोर्ड मे कौशल रोजगार के तहत एएलएम के पद पर तैनात था और गांव मनोहरपुर उसकी ड्यूटी थी। शुक्रवार को गांव की 11 केवी बिजली लाइन में खराबी के चलते वह इस पर काम कर रहा था। उसी दौरान जयपाल को बिजली का करंट लगा और वह बुरी तरह से झुलस गया। अस्पताल में लाने के बाद उपचार के दौरान जयपाल की मौत हो गई। मृतक के भाई प्रमोद ने आरोप लगाया कि विभाग के जेई रमेश की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। सदर थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के भाई प्रमोद की शिकायत पर जेई रमेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।