Farmer death on border : खनौरी-दातासिंहवाला बार्डर पर किसान की मौत, आंदोलन के बीच आगे बढ़ते समय सिर में आकर लगी थी कोई चीज
Feb 21, 2024, 16:14 IST

हालात नाजुक, देखें बार्डर के हालात
Farmer death on border : हरियाणा-पंजाब के दातासिंहवाला-खनौरी बॉर्डर पर बवाल मचा हुआ है। करीब एक घंटे तक यहां स्थिति तनाव पूर्ण रही। पुलिस ने किसानों काे खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले चलाए। वहीं प्लास्टिक की गोलियां चलाई गई हैं। आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा है कि खनौरी बॉर्डर पर एक युवा किसान की मौत हो गई है। वह दो बहनों का इकलौता भाई था। किसान नेताओं का कहना है कि खनौरी (संगरूर) में किसान प्रदर्शन दौरान एक युवा किसान की मौत हो गई है। युवक शुभकरमन बठिंडा में रामपुरा इलाके के बल्लो गांव का रहने वाला था। शुभकरमन की बॉडी पटियाला के राजेंद्रा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल लाई गई है।