Farmer Protest Toll free : हरियाणा में किसान इस जगह लगाएंगे पक्का मोर्चा, नेशनल हाईवे का ये टोल करवाया फ्री
Feb 20, 2024, 18:19 IST

खापों और किसान संगठनों ने जींद में बैठक कर लिया फैसला
Farmer Protest Toll free : हरियाणा के जींद जिले के उचाना में तहसील के सामने मंगलवार को जिले की खापों, किसान संगठनों की महापंचायत हुई। इसमें जिले से 12 खापें और 11 किसान व अन्य जन संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे। इसमें आजाद पालवां, मा. बलबीर सिंह, बारूराम, ओमप्रकाश कंडेला, सोमदत्त शर्मा समेत दूसरे वक्ताओं ने बताया कि इस किसानों के समर्थन में कई प्रस्ताव पास किए गए। इनमें उचाना तहसील के आगे 21 फरवरी को शाम 4 बजे से नेशनल हाइवे पर साइड में पक्का मोर्चा लगाया जाएगा जो दिन-रात चलेगा। प्रशासन द्वारा जो बेरिकेडिंग लगा कर सड़कों को ब्लाक किया गया है, उन्हें तुरंत खोला जाए, इंटरनेट सेवा को बहाल की जाए, गिरफ्तार किए गए किसान नेता रिहा किए जाएं। खटकड टोल जन कल्याण समिति की अगुवाई में किसान आंदोलन-2 के समर्थन में वाहनों के लिए खटकड टोल को फ्री करवाया। दोपहर एक बजे से टोल को वाहनों के लिए फ्री (Toll free) करवाते हुए यहां पर केंद्र, प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया।