Movie prime

Jind Khap panchayat : हरियाणा की खाप पंचायतों ने किया सरकार के गन कल्चर पर रोक के फैसले का समर्थन, गंदा गाने वालों पर कार्रवाई की मांग

हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने गानों पर रोक के बाद चल रहे विवाद के बीच हरियाणा की खापों ने एंट्री कर दी है। कंडेला खाप, माजरा खाप, पूनिया खाप, सहरावत खाप ने कहा है कि गन वाले गानों के साथ-साथ गंदे गानों पर भी रोक लगानी चाहिए। गंदा गाने वाले कलाकारों का बहिष्कार किया जाना चाहिए। 
 
Government support on gun culture Kandela Khap Majra Khap Punia Khap

Jind Khap panchayat : हरियाणा के जींद की खापों ने सरकार द्वारा गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक का खुलकर समर्थन किया है। कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, माजरा खाप के प्रधान गुरविंद्र सिंह, प्रवक्ता समुंद्र फोर, जुलाना बारहा खाप प्रधान बसाऊ लाठर ने कहा कि गन कल्चर गानों पर पाबंदी के साथ-साथ अश्लीलता परोसी जा रही है।

समुद्र सिंह फोर ने कहा कि सरकार को एक ही कलाकार के गानों पर प्रतिबंध नहीं लगाते हुए सभी कलाकारों के गंदे व गन कल्चर बढ़ाने वाले गानों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। खापों ने गंदा गाने वाले कलाकारों को लताड़ लगाते हुए कहा कि ऐसे कलाकार क्या अपने घर में अपने परिवार के साथ बैठ कर अपने गंदे गाने सुन सकते हैं। ऐसे गंदे गाने गाने वालों को शर्म आनी चाहिए।  

कुछ ऐसे कलाकार भी हैं, जो समाज को सही दिशा देने काम कार्य कर रहे हैं। हरियाणा की संस्कृति को जीवित रखने का कार्य गानों के माध्यम से कर रहे हैं। गंदा गानों से हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा नहीं मिल रहा, बल्कि हमारी संस्कृति खराब हो रही है । पूनिया खाप पंचायत के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र छात्तर ने कहा कि गंदा गाने वाले कलाकारों पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।  

खाप पंचायतों को भी निर्णय लेना पड़ेगा कि जो गंदा गाए, उसका बहिष्कार किया जाए। जो सही दिशा दे, समाज को उसे सम्मानित करना चाहिए। सहरावत खाप के महेंद्र सहरावत ने कहा कि सरकार को एक जांच समिति बनानी चाहिए, जिसकी सिफारिश के बाद ही गाना लांच हो। समिति में सरकारी अधिकारी को नहीं रख कर समाज के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि लोगों को रखा जाए।

यू ट्यूब पर उन सभी गानों को डिलीट किया जाए, जो गंदे हैं। खाप पंचायतों ने सरकार से ये भी मांग की है कि डीजे बजाने के लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति जरूरी की जाए। इसके लिए 11000 रुपए सिक्योरटी रखी जानी चाहिए। यदि डीजे को लेकर्ननियम भंग किया जाता है या गन फायर होता है, दंगा फ़साद होता है, तो सिक्योरिटी जब्त कर के मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।