Haryana Breaking : हरियाणा के सफीदों में सोते हुए परिवार पर की फायरिंग, दो लड़कियों को लगी गोली

हरियाणा जींद जिले के सफीदों में रविवार रात को बड़ी घटना सामने आई है। जहां पर हथियारबंद लोगों ने दरवाजे पर लगे प्लास्टिक के फर्मे को तोड़कर जमीन पर सो रहे परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें सोते हुए दो लड़कियों के गोलियां लगी और उनकी गंभीर हालात बनी हुई है।
परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि कई माह पहले हुए झगड़े की रंजिश के चलते रात के समय सोते हुए परिवार पर फायरिंग की है। फायरिंग में 13 वर्षीय तरन्नुम के छाती तथा उसकी छोटी बनह 10 वर्षीय जसमीन को हाथ में गोली लगी। दोनों ही लड़कियों की पीजीआई रोहतक में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सफीदों के आदर्श कालोनी निवासी नूरहसन ने सफीदों शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार रात को परिवार के लोग खाना खाने के बाद सो रहे थे। जहां पर मेरे बेटे नौशाद की बेटी तरन्नुम, जीमा, जसमीन घर के अंदर जमीन पर कंबल डालकर सो गई थी और गर्मी नहीं लगे इसलिए दोनों बेटियों ने दरवाजे को खुला छोड़ा हुआ था।
जबकि वह दूसरे कमरे में सो रहा था। देर रात को उनको गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब वह सो रही पोती के कमरे में गए तो तरन्नुम और जसमीन के शरीर से खून बह रहा था और मकान का मुख्य दरवाजा भी बंद था। उसने बताया कि बदमाशों ने लोहे के गेट पर लगे प्लास्टिक को तोड़कर उसमें से फायरिंग की है।
पहले घायल लड़कियों के पिता के तोड़े थे पांव
नूरहसन ने दी शिकायत में बताया कि कुछ माह पहले उसके बेटे नौशाद की जींद जिले के गांव सिंघाना निवासी सोनू आबजा, मिता, राहुल, अजय व आदर्श कालोनी सफीदों निवासी बीरू और सतीश उर्फ मोनू के साथ झगड़ा हो गया था। उस समय आरोपियों ने उसके बेटे के पांवों को तोड़ दिया था।
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सफीदों थाने में मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद आरोपियों ने नौशाद व उसके परिवार को मारने की धमकी दी थी। जहां पर आरोपी उसके परिवार से तीन लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इसी रंजिश के चलते रात के समय फायरिंग की है। इसमें नौशाद की दो बेटियों को गोली लगी है।