Haryana Family Id News : हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी को लेकर लिया बड़ा फैसला, जल्दी जाने पूरी प्रक्रिया
May 30, 2024, 20:30 IST
Haryana Family Id News : हाल ही में हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा सरकार ने भू-अभिलेखों को पीपीपी से जोड़ने का फैसला लिया है। नंबरदारों की सहायता से भूमि की मैपिंग की जाएगी। सत्यापन के लिए नंबरदार को पच्चीस रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस कार्य के लिए तहसीलदारों को प्रशिक्षित किया गया है। वहीं नंबरदारों की सहायता से यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद फैमिली आईडी का नंबर जमाबंदी निकालने के लिए पर्याप्त होगा। इस कार्य पर हर हफ्ते सोमवार को परिचर्चा होगी। हर एक माह के कार्य और लेखा-जोखा का देना होगा हिसाब पाठकों को बता दें कि, एक माह में कितना कार्य हुआ है, इसकी रिपोर्ट प्रशासन शुक्रवार को निदेशक भू-अभिलेख हरियाणा को देगा। इस संबंध में भू-अभिलेख निदेशक ने सभी को पत्र लिखा है। तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को राजस्व अभिलेखों को फैमिली आईडी (Haryana Family Id News) से जोड़ने के बारे में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है। बता दें कि, इसमें नंबरदारों का भी अहम योगदान रहेगा।
