Ias Hcs transfer : आईएएस व एचसीएस में भारी फेरबदल, लिस्ट की जारी
Mar 5, 2024, 21:23 IST

Ias Hcs transfer : लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार शाम को सरकार की तरह से तबादलों की लिस्ट जारी की है। इसमें आईएएस व एचसीएस के तबादलों की लिस्ट जारी की हैं। इसमें काफी अधिकारी तो ऐसे है जिनके पिछले दिनों तबादला किया था, लेकिन अब फिर इस लिस्ट में नाम शामिल है। वहीं मंगलवार शाम को ही डीजीपी हरियाणा ने एक साथ 104 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर बदला हैं। इतने स्तर पर बदलाव के पीछे चुनाव आयोग के आदेशों को आधार बनाया था। आपको बता दें इसी सप्ताह में लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लगने की उम्मीद है।
Ias Hcs transfer
Ias Hcs transfer
Ias Hcs transfer


