Haryana IAS transfer list 2024 : हरियाणा में बड़े स्तर पर IAS अफसरों के तबादले, अमित खत्री बने कौशल निगम के CEO
Jan 1, 2024, 14:03 IST

Haryana IAS transfer list 2024 : हरियाणा में बड़े स्तर पर आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें अमित खत्री को हरियाणा कौशल निगम का सीईओ बनाया गया है तो वहीं डा. आदित्य दहिया को स्वास्थ्य विभाग का स्पेशल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आईएएस डी सुरेश, विजय सिह दहिया, अमित कुमार अग्रवाल, आसमा बराड़, सीजी रंजन, फूलचंद मीणा, ए श्रीनिवास, शेखर विद्यार्थी, मनदीप सिंह बराड़, साकेत कुमार, जयबीर सिंह आर्य के भी तबादले हुए हैं।
यहां देखिए कौन से अधिकारी का ट्रांसफर हुआ है।


