Movie prime

Haryana News: सिरसा जिले के मंगल को मिली खुशियों की सौगात, लग गई 1.5 करोड़ की लॉटरी

 
Haryana News: सिरसा जिले के मंगल को मिली खुशियों की सौगात, लग गई 1.5 करोड़ की लॉटरी
Haryana News: कभी-कभी किस्मत इंसान की जिंदगी को पल भर में बदल देती है, और ऐसा ही कुछ हरियाणा के सिरसा जिले के मंगल के साथ हुआ। मंगल, जो पेशे से एक प्लंबर हैं, ने एक लॉटरी टिकट खरीदी और उसकी किस्मत ने एक दिन ऐसा पल दिलाया कि वह 1.5 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत गए। इस अप्रत्याशित जीत ने न केवल उनकी ज़िन्दगी बदल दी, बल्कि उनके परिवार की खुशियों में चार चाँद लगा दिए। मंगल की खुशी का पल मंगल को अपनी लॉटरी जीतने की खबर 3 दिसंबर की रात मिली। शुरुआत में जब लॉटरी एजेंट ने उन्हें यह जानकारी दी, तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। फिर लॉटरी एजेंसी के मालिक सुमित ने फोन करके उन्हें पहले ईनाम के बारे में बताया। इस खबर ने मंगल और उनके परिवार को इतनी खुशी दी कि रातभर उनके घर में उल्लास का माहौल बना रहा। उन्होंने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ मिलकर खुशी मनाई। ढोल की थाप पर नाचते हुए उन्होंने इस खुशी को और भी खास बना दिया। लॉटरी का सपना मंगल ने बताया कि वह पिछले चार सालों से लॉटरी टिकट खरीद रहे थे और अक्सर लॉटरी बेचने वाले ललित गुंबर से टिकट लेते थे। ललित मानसा की सुमित लॉटरी एजेंसी के एजेंट हैं, और मंगल ने हाल ही में 200 रुपये में पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी की टिकट खरीदी थी। 3 दिसंबर को इस लॉटरी का लक्की ड्रा निकाला गया, और मंगल ने अपनी किस्मत आजमाई, जो उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुआ। 1.5 करोड़ रुपये से क्या करेंगे मंगल? मंगल ने अपनी लॉटरी जीतने के बाद बताया कि सबसे पहले वह अपने परिवार के लिए एक घर बनाएंगे। इसके बाद वह अपनी बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ाने का सपना पूरा करेंगे। लॉटरी जीतने के बाद, आयकर सलाहकार दीपक और लॉटरी एजेंट ललित मंगल के घर बधाई देने के लिए पहुंचे। दीपक ने बताया कि मंगल का क्लेम 5 दिसंबर तक फाइनल कर दिया जाएगा और उसके बाद लॉटरी की राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।