Haryana : PGI में लकवा मरीजों को फ्री लगेगा इंजेक्शन, बाजार में 35 हजार रुपये कीमत
Jan 15, 2024, 13:07 IST

Haryana news : रोहतक पीजीआई (PGI) के आपातकाल विभाग में आने वाले ब्रेन स्ट्रोक व लकवे के मरीजों को लगाया जाने वाला महंगा इंजैक्शन निशुल्क लगाया जाएगा। निदेशक डॉ. एस.एस. लोहचब ने बताया कि यह इंजैक्शन पहले बाहर से मंगवाकर लगाया जाता था, लेकिन अब यह पीजीआई के आपातकालीन विभाग में बिल्कुल निशुल्क लगाया जाएगा। इस इंजैक्शन की बाजार में कीमत लगभग 35000 रुपए है। इस इंजैक्शन के बारे में न्यूरोलॉजी विभाग अध्यक्ष डा. सुरेखा डाबला ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रेन स्ट्रोक, लकवे का मरीज आपातकालीन विभाग में पहुंचता है तो उसे 4 से 6 घंटे के अंदर एक इंजैक्शन लगाना होता है। यह इंजैक्शन उन मरीजों को लगाया जाता है जिनकी नस ब्लॉक हो जाती है। न्यूरोलॉजी विभाग के आई.सी.यू. में तैनात चिकित्सक स्कोरिंग कर मरीज को 6 घंटे के अंदर यह टेनेक्टीप्लेस इंजैक्शन लगाते हैं, जिससे स्ट्रोक आगे नहीं बढ़ता और धीरे-धीरे वह ठीक होता जाता है।