Haryana weather update : हरियाणा में आज से मौसम लेगा करवट, 4 जिलों में हल्की बारिश की संभावना, येलो, आरेंज अलर्ट जारी, देखें मौसम अपडेट
Mar 29, 2024, 10:55 IST

Haryana weather update : हरियाणा में आज से मौसम दोबारा करवट लेने जा रहा है। इसके चलते कुछ जिलों में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है तो वहीं कहीं पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो व आॅरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी जारी की है। आगामी तीन दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। बताया जा रहा है कि पंजाब से सटे जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। इस विक्षोभ का असर 31 मार्च तक रहेगा। इसके बाद 2 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। मगर यह पहले के मुकाबले कमजोर रहेगा। अगर जींद जिले की बात की जाए तो जींद में आज और कल मौसम में बादलवाही रहेगी। एक अप्रैल को कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। चार और पांच अप्रैल को भी जिले में आंशिक बारिश के आसार हैं। 12 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान बीच-बीच में बादल छाए रहेंगे तो वहीं धूप भी निकलेगी। इधर मंडियों में सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है। मौसम परिवर्तनशील होने के चलते किसानों को सलाह है कि मंडियों में सरसों की फसल ले जाते समय तिरपाल आदि का इंतजाम साथ में कर के रखें, ताकि बारिश की स्थिति में सरसों को भीगने से बचाया जा सके।