Movie prime

Amit Panghal wedding anshul : इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल ने की सगाई, जींद की अंशुल से नवंबर में होगी शादी, CDS की कर रही तैयारी

 
International boxer Amit Panghal engagement Anshul Shyokand Jind Married in November

Amit Panghal wedding anshul sheokand : हरियाणा के इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अमित पंघाल ने 31 मार्च को जींद की अंशुल श्योकंद के साथ एक निजी होटल में सगाई की। सगाई समारोह में केवल परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे। अब नवंबर में दोनों शादी करेंगे। अंशुल इंडियन एयरफोर्स की तैयारी कर रही है और हाल ही में उसने एयरफोर्स का एग्जाम क्लीयर भी किया है। 

रोहतक जिले के गांव मायना निवासी अमित पंघाल अंशुल को काफी सालों से जानते हैं। दरअसल अमित के पिता विजेंद्र और अंशुल के पिता कुलदीप दोनों एक-दूसरे को जानते थे और दोस्त थे। इसलिए उन्होंने दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दिया। अमित पंघाल का भाई अजय विदेश में गया हुआ है और वह अक्टूबर माह तक लौटेगा, उसके बाद नवंबर में अमित और अंशुल की शादी का प्लान परिवार के लोगों ने किया है। 
 
सगाई में बहुत करीबी ही शामिल हुए
जींद के एक निजी होटल में अमित पंघाल और अंशुल श्योकंद की सगाई का कार्यक्रम हुआ। इसमें दोनों के परिवार के लोगों के अलावा बहुत करीबी ही लोग शामिल हुए। जिस तरह से नीरज चौपड़ा ने हिमानी मोर के साथ गुप्त रूप से शादी कर सभी को चौंका दिया था, उसी तरह बॉक्सर अमित पंघाल ने भी 31 मार्च को सगाई कर ली और बाद में इसकी जानकारी लगी।   

International boxer Amit Panghal engagement Anshul Shyokand Jind Married in November

अमित पंघाल की उपलब्धियां 
16 अक्टूबर 1995 को रोहतक जिले के मायना गांव में जन्मे अमित पंघाल ने 2007 में बॉक्सिंग की प्रेक्टिस शुरू की थी। 22 साल की उम्र में 2017 में एशियन चैंपियनशिप में ब्राँज मेडल जीता था। इसके बाद 2018 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीता। साल 2019 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी अमित ने रजत पदक जीता। अमित पंघाल दो बार ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2021 एशियन चैंपियनशिप में अमित के नाम सिल्वर मेडल रहा। इसके बाद 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। अमित पंघायल भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) के रूप में सेवारत हैं। अमित पंघाल विश्व के नंबर एक बॉक्सर रह चुके हैं। 

बीकॉम पास अंशुल श्योकंद, कर रही एयर फोर्स की तैयारी 
जींद के उचाना क्षेत्र के गांव पालवां निवासी कुलदीप की बेटी अंशुल श्योकंद ने रोहतक यूनिवर्सिटी से ही बीकॉम किया। अंशुल के पिता कुलदीप किसान हैं और उनकी मां सीमा नर्सिंग ऑफिसर हैं। पहले अंशुल की मां सीमा की ड्यूटी रोहतक पीजीआई में रही। इस दौरान परिवार के सदस्य रोहतक ही रहते थे। वहीं पर अमित के पिता के साथ कुलदीप की जान-पहचान हुई थी। अब अंशुल का परिवार जींद के विजयनगर में रह रहा है। अंशुल फिलहाल एयर फोर्स की तैयारी कर रही हैं। हालांकि हाल में ही उनका एयर फोर्स का एक एग्जाम क्लीयर भी हो गया है। अंशुल का भाई यूके में पढ़ाई कर रहा है। अंशुल की पृष्ठभूमि खेल की नहीं रही है।