Movie prime

नागरिक अस्पताल जींद में 24 घंटे मरीजों को मिलेगी 50 से 90 प्रतिशत सस्ती दवाई

अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारियां पूरी
 
नागरिक अस्पताल जींद में 24 घंटे मरीजों को मिलेगी 50 से 90 प्रतिशत सस्ती दवाई
मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोल रहा हैं। जहां पर मार्केट में मिलने वाली दवाइयों की कीमत से 50 से 90 प्रतिशत कम दर पर दवाई मिलेगी। इसके लिए विभाग ने अस्पताल परिसर में ही जन औषधि केंद्र खोलने में लगा हुआ हैं।

जींद के नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को सस्ती दवाई मिलेगी। मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोल रहा हैं। जहां पर मार्केट में मिलने वाली दवाइयों की कीमत से 50 से 90 प्रतिशत कम दर पर दवाई मिलेगी। इसके लिए विभाग ने अस्पताल परिसर में ही जन औषधि केंद्र खोलने में लगा हुआ हैं।

जन औषधि केंद्र पर सभी प्रकार की दवाइयों की उपलब्ध करवाने, फर्नीचर के लिए करीब दस लाख रुपये की बजट की जरूरत हैं, लेकिन मुख्यालय जन औषधि केंद्र खोलने के आदेश तो दे दिए, लेकिन बजट अभी तक नहीं मिला हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को जन औषधि केंद्र खोलने के लिए बजट के लिए जोड़ तोड़ करनी पड़ रही हैं।

नागरिक अस्पताल के पास विभिन्न गतिविधियों से आने वाले एसकेएस फंड भी पूरा नहीं हैं। ऐसे में विभाग को जन औषधि केंद्र खोलने के लिए नरवाना, सफीदों, उचाना, जुलाना के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली सीएचसी से आने वाले एसकेएस फंड को इकट्ठा करना पड़ रहा हैं। विभाग की तरफ से फील्ड से करीब पांच लाख रुपये की बजट की व्यवस्था की हैं। अब इस बजट से जन औषधि केंद्र में उन दवाइयों को खरीदा जाएगा जो अस्पताल के दवाई काउंटर पर उपलब्ध नहीं हैं, ताकि मरीजों को काउंटर से दवाई नहीं मिलने पर जन औषधि केंद्र पर सस्ते दामों पर खरीद सकें।

अगर देखा जाए तो फिलहाल जन औषधि केंद्र पर भी बजट की कमी के चलते पूरी दवाई नहीं मिल पाएंगी। हालांकि अस्पताल में पूरी दवाई नहीं मिलने पर मरीजों को अस्पताल के बाहर स्थित मेडिकल स्टोर से महंगे दामों पर दवाई खरीदनी पड़ रही हैं, लेकिन जन औषधि केंद्र खुलने पर मरीजों को सस्ते दामों पर दवाई उपलब्ध हो जाएगी।

अस्पताल में जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारियां पूरी

नागरिक अस्पताल में कैंटीन के लिए बनाई गई जगह पर जन औषधि केंद्र बनाया गया हैं। जहां पर कई साल से खाली पड़ी थी। पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग ने जन औषधि केंद्र खोलने के लिए फर्नीचर, गेट लगाने का काम किया हैं। हालांकि यह काम केवल एस्टीमेट के माध्यम से हुआ हैं, लेकिन उनको भी बजट नहीं मिला हैं। जन औषधि केंद्र पर एल्युमिनियम का गेट, बैनर लगाने का काम कर दिया हैं। स्टोर में दवाई पहुंचते ही इसका शुभारंभ हो जाएगा। अस्पताल प्रशासन को इस मेडिकल स्टोर को 24 घंटे चलाने का प्लान हैं।

जल्द ही शुरू हो जाएगा जन औषधि केंद्र

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। जल्द ही दवाइयों का स्टाक आ जाएगा और उसको चालू कर दिया जाएगा। जन औषधि केंद्र अस्पताल प्रशासन की देखरेख में चलेगा और बजट की समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी।