Jind : जींद में 4 दिन नहीं मिलेगी कर्मचारियों को छुट्टी, डीसी ने जारी किया लैटर

हरियाणा के जींद में डीसी ने सभी विभागाध्यक्षों को चार दिन किसी भी कर्मचारी की छुट्टी स्वीकार नहीं किए जाने का पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि छह जुलाई से 9 जुलाई तक किसी भी कर्मचारी का आकस्मिक अवकाश मंजूर नहीं किया जाए।
दरअसल 6 से 9 जुलाई तक मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके लिए किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी रखने को लेकर जिला प्रशासन अलार्ट मोड पर आ गया है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने लैटर जारी करते हुए कहा है कि जींद समेत हरियाणा में मौसम विभाग द्वारा 6 से 9 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
इसलिए इन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आदेश दिए जा रहे हैं कि अपने अधीनस्थ किसी कर्मी का आकस्मिक अवकाश स्वीकार न किया जाए। कोई भी विभागाध्यक्ष बिना सूचना के मुख्यालय न छोड़ें। अगर बहुत ज्यादा एमरजेंसी में किसी कर्मचारी की छुट्टी मंजूर भी की जाती है तो इसकी सूचना डीसी कार्यालय को दी जाए। इसके अलावा जलभराव की समस्या से निपटने के लिए गठित टीमें हर प्रकार की तैयारी रखें। बाढ़ नियंत्रण टीमें 24 घंटे बरसात में शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखें।
जींद में तीन घंटे की बारिश में हो गया था जलभराव
जींद में दो दिन पहले हुई तेज बारिश ने ही प्रशासन के जल निकासी के दावों की पोल खोल दी थी। शहर की कोई ऐसी सड़क नही थी जो बरसाती नालों में तबदील नजर नही आई हो। नरवाना रोड, अपोलो रोड, रेलवे रोड, पटियाला चौक से जाट स्कूल, नंदीशाला से रुपया चौक, बत्तख चौक, सफीदों गेट, शिव चौक पर सबसे ज्यादा पानी भरा था।
इसके अलावा रामराये गेट, रोहतक रोड, रेलवे के दोनों अंडरपास, शहर की पॉश कालोनी स्कीम नंबर पांच तथा छह, अर्बन एस्टेट, हाउसिंग बोर्ड व बाहर बस्तियों में बरसाती पानी जमा हो गया था। शहर के अंडरपासों में भी पानी जमा हो गया था। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई थी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मानसून के सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।