Jind health : जींद जिले में बनेंगी 2 सीएचसी, 4 पीएचसी, 36 सब हेल्थ सेंटर, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी मजबूत
May 6, 2024, 14:59 IST

स्वास्थ्य विभाग से मुख्यालय ने मांगी (Jind health) रिपोर्ट
Jind health service upgrade : : ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घर के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने काम शुरू कर दिया। जिले को सीएचसी, पीएचसी और उपकेंद्र कितने चाहिए रिपोर्ट मांगी। जिले में फिलहाल दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 36 सब हेल्थ सेंटर बनाने की योजना है। इन स्वास्थ्य केंद्रों को बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने सिविल सर्जन के माध्यम से जनसंख्या के अनुसार आंकड़ा निकलवाकर रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए हैं। मुख्यालय के आदेश के साथ ही स्वास्थ्य विभाग (Jind health service upgrade) ने इस पर कार्य शुरू कर दिया है। जहां पर जनसंख्या के साथ दूरी व भूमि की उपलब्धता के लिए रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सफीदों, एक उझाना, एक जींद ब्लाक में बनाना प्रस्तावित है। जबकि एक एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुलाना व दूसरा उचाना क्षेत्र में बनाना प्रस्तावित है। हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पहले से चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करके बनाया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए विभाग को ज्यादा मथापच्ची करने की जरूरत नहीं पड़ेंगी, क्योंकि पहले से चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के पास पहले से ही अपना भवन मौजूद है। जबकि चार बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 36 सब हेल्थ सेंटर के लिए विभाग को जनसंख्या के अनुपात के अलावा भूमि की तलाश करनी है। ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं दुरुस्त नहीं है। लोगों को या तो प्राइवेट में इलाज कराना पड़ता है, या फिर अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचना पड़ता है। घर से लेकर ओर उपचार कराने तक के बीच में बहुत परेशानियां झेलनी पड़ती है।