Movie prime

Jind news : अनूप लाठर बने रोडवेज कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, राममेहर रेढू जिला प्रधान

 
Jind news : अनूप लाठर बने रोडवेज कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, राममेहर रेढू जिला प्रधान
Jind news : जींद : हरियाणा कर्मचारी संघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने बुधवार को नए बस अड्डे पर यूनियन कार्यालय में बैठक की। इसमें अनूप लाठर को सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद सर्वसम्मति से राममेहर रेढू को डिपो प्रधान बनाया गया। अनूप लाठर ने बताया कि प्रधान के अलावा नितिश शर्मा को डिपो सचिव, मंनदीप को कैशियर, राजेंद्र साेलंकी को सहसचिव, जयभगवान खर्ब को प्रेस सचिव, सुरेंद्र मलिक को आडिटर बनाया गया। Jind news : अनूप लाठर बने रोडवेज कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, राममेहर रेढू जिला प्रधान Jind news anoop lather president haryana roadways karmchari राममेहर रेढू ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी विभाग तथा कर्मचारी हितों के लिए कार्य करेगी। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनूप लाठर ने कहा कि आम जनता काे अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाएं तथा उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। Jind news : अनूप लाठर बने रोडवेज कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, राममेहर रेढू जिला प्रधान Jind news: Anoop Lather becomes State Executive President of Roadways Employees Federation, Rammehar Redhu District Head बैठक के बाद कर्मचारियों ने डिपो स्तर की मांगों को लेकर महाप्रबंधक राहुल जैन को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। अनूप ने कहा कि कर्मचारी महासंघ ने हमेशा ही कर्मचारियों की आवाज को बुलंद किया है। इसके लिए वह आंदोलन से भी पीछे नहीं हटे हैं।