Jind news : 2 करोड़ 10 लाख रुपये से लगेंगी 780 लाइट, रोशन होगा जींद बाईपास
Apr 24, 2024, 14:50 IST

1 साल बाद सिरे चढ़ी परियोजना, सड़क सुरक्षा समिति व निगरानी समिति की बैठक में उठ (Jind news) चुका है मुद्दा
Jind news : अनूपगढ़ गांव से झांझ गांव तक बने करीब नौ किलोमीटर लंबे नए बाईपास से अब अंधेरा हटने जा रहा है। एक साल पहले जिला निगरानी समिति व सड़क सुरक्षा समिति (Jind Road Safety) की बैठक में यह मुद्दा जींद के भाजपा विधायक द्वारा उठाया था। अब इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाइट के लिए पोल लगाने का काम शुरू हो गया है। इस परियोजना पर दो करोड़ दस लाख रुपये खर्च होंगे। इसके तहत 552 पोल व 780 एलइडी लाइट लगाई जाएंगी। दरअसल पांच साल पहले जींद का पूर्वी बाईपास (Jind bypass) बनकर तैयार हो गया था। यह अनूपगढ़ गांव से पंजाब सीमा तक दिल्ली-पटियाला चार मार्गीय सड़क परियोजना का भाग है। ऐसे में इस मार्ग पर कई ग्रामीण क्षेत्रों में लाइट लगाई गई हैं, लेकिन जींद शहर क्षेत्र में इसका प्रविधान नहीं किया गया। इस पर करीब एक साल पहले जिला समन्वय एंव निगरानी समिति और जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया। भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा (Jind MLA Krishan Midha) ने इस पर विशेष जोर दिया कि जींद शहर के क्षेत्र में ही लाइट नहीं लगाई गई हैं। ऐसे में एनएचएआइ द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार करने का अश्वासन दिया गया और अब इस परियोजना पर काम शुरू हो चुका है।