Movie prime

Loksabha election update: लोकसभा चुनाव की तिथि को लेकर बड़ी अपडेट, चुनावों की तारीख का ऐलान

 
Loksabha election update: लोकसभा चुनाव की तिथि को लेकर बड़ी अपडेट, चुनावों की तारीख का ऐलान
Loksabha election update : लोकसभा चुनाव को लेकर अटकले तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसमें 16 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने का दावा किया जा रहा है। ऐसी संभावना से दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने मंगलवार को इनकार कर दिया है। दिल्ली सीईओ कार्यालय की ओर से एक्स पर लिखा गया, दिल्ली चुनाव आयोग की तरफ से जारी एक सर्कुलर के संदर्भ में मीडिया से सवाल किए जा रहे हैं कि क्या 16 अप्रैल, 2024 लोकसभा चुनाव की संभावित तारीख है।   एक्स पोस्ट में आगे लिखा गया कि यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तारीख का जिक्र केवल अधिकारियों के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की चुनाव योजना के अनुसार गतिविधियों की योजना बनाने के संदर्भ के लिए किया गया था। ऐसे में 16 अप्रैल से चुनाव कराए जाने की अटकलों पर विराम लग गया है।   वायरल हो रही अधिसूचना में कहा गया है कि भारत के चुनाव आयोग ने संदर्भ के उद्देश्य से और चुनाव योजना में प्रारंभ और समाप्ति तिथियों की गणना के लिए अस्थायी रूप से मतदान दिवस 16 अप्रैल, 2024 दिया था।अधिसूचना दिल्ली के सभी 11 जिला चुनाव अधिकारियों को जारी की गई थी और इसका सब्जेक्ट 'भारत के चुनाव आयोग के चुनाव योजना में दी गई समयसीमा का अनुपालन/पालन' है।   फिर भी इससे लग रहा अनुमान लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होंगे, लोकसभा 2019 में चुनाव 11 मार्च को लगी थी आचार संहिता। वर्ष 2019 में सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच हुए थे।   Loksabha election update: लोकसभा चुनाव की तिथि को लेकर बड़ी अपडेट, चुनावों की तारीख का ऐलान Loksabha election update notification 2024