नरवाना पुराने बस अड्डे पर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा द्वारा किया जाना था ट्रैफिक लाइट लगाने का शिलान्यास
Mla Ramniwas surjakhera : हरियाणा के जींद जिले के नरवाना में पुराने बस अड्डे के पास ट्रैफिक लाइट लगाने के शिलान्यास पत्थर को तोड़ने के मामले में शहर थाना पुलिस ने नगर परिषद के ईओ की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ पीडीपीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हुआ यूं था कि पुराने बस अड्डे पर वीरवार को विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा द्वारा 45 लाख रुपए की लागत से ट्रैफिक लाइटों के निर्माण को लेकर शिलान्यास किया जाना था लेकिन इससे पहले बुधवार की रात को अज्ञात लोगों ने इस शिलान्यास पत्थर को तोड़ दिया था। वीरवार सुबह नगर परिषद प्रशासन को जैसे ही पता चला कि शिलान्यास पत्थर को तोड़ दिया गया है तो आनन-फानन में जल्दी-जल्दी पत्थर का दोबारा से निर्माण करवाया गया और शाम को विधायक सुरजाखेड़ा के हाथों शिलान्यास करवाया गया। विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा (
MLA ramniwas surjakhera) ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ पार्षद हैं, जो शहर में विकास कार्य नहीं होने देना चाहते। बता दें कि 45 लाख रूपए की लागत से शहर के पुराना बस स्टैंड, विश्वकर्मा चौक व लघु सचिवालय परिसर के बाहर क्रसिंग पर ट्रैफिक लाइट लगवाई जानी हैं, ताकि नेशनल हाईवे पर पर अंकुश लगाया जा सके। ट्रैफिक लाइट लगवाने की लोगों की लगभग 40 साल पुरानी मांग थी। सीएम अनाऊंसमेंट में इस कार्य को प्रमुखता से उठाया गया था। लाइटों का कार्य शुरू होने से पहले विधायक रामनिवास द्वारा इन तीनों चौक पर पत्थर लगवा वीरवार को शिलान्यास किया जाना था। विधायक सरामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि शिलन्यास से पहले जो पत्थर तोड़ा गया है, वह बिल्कुल ही गलत कार्य है। नगर परिषद में एक दो पार्षद हैं, जो शहर का विकास नहीं करवाना चाहते। जनता ने उनको विकास के लिए चुना था लेकिन वह विकास कार्यो में रोड़ा अटका रहे हैं।