Nandgarh village : राष्ट्रीय सब जूनियर नेटबाल प्रतियोगिता में नंदगढ़ की बेटियों ने जीता गोल्ड
Dec 31, 2023, 13:29 IST

Nandgarh village : गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
झारखंड के गोड्डा जिले के गांधी मैदान में 21 से 24 दिसंबर तक हुई राष्ट्रीय सब जूनियर नेटबाल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल जीता। इसमें नंदगढ़ की तीन बेटियों तमन्ना, पूजा और तन्नू ने शानदार प्रदर्शन किया। नंदगढ़ में पहुंचने पर बेटियों का जोरदार स्वागत किया गया। नंदगढ़ गांव की नेटबाल और बास्केटबाल में 15 बेटियां एक साल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियाेगिता खेल चुकी हैं। गांव (nandgarh village) में पहुंचने पर स्वागत के बाद कोच अनिल आर्य ने बताया कि हरियाणा की टीम की तरफ से खेलते हुए नंदगढ़ की बेटियों का पहला मुकाबला हिमाचल प्रदेश के साथ हुआ। इसमें हिमाचल की टीम को पटखनी देते हुए अगले राऊंड में प्रवेश किया। इसके बाद पश्चिम बंगाल, केरल और कर्नाटका को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में झारखंड की टीम को हराते हुए हरियाणा की टीम ने पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। टीम की जीत के बाद जिले में खुशी का माहौल है। शनिवार शाम को नंदगढ़ गांव में पहुंचने पर तमन्ना, पूजा और तन्नू का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।