Jind Election news : जींद के गांव सुंदरपुरा की पंचायत ने किया चुनाव का बहिष्कार, एक भी मतदाता ने नही डाला वोट
May 25, 2024, 12:12 IST

Jind Election news : हरियाणा के जींद के गांव सुंदरपुरा को उचाना तहसील की बजाय नरवाना में शामिल किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार। इस दौरान एक भी मतदाता ने नही किया मत का प्रयोग। गांव के कुल 1610 वोट है, जिसमें से एक भी वाेट नहीं गिरी । गांव की फर्द खेवट को अलग-अलग किया जाए। पहले प्रसाशन को कर दिया गया था आगाह की नही करेंगे मतदान। मतदान केंद्र के बाहर बैठे ग्रामीण जीन्द के सुंदर पूरा गांव में मतदान केंद्र में मतदान के लिए 2 बूथ बनाए गए है। मगर गांव के कुल 1610 मतदाताओं में से किसी ने इस चुनाव में एक भी मत का प्रयोग नहीं किया। दरअसल, गांव के लोग मतदान केंद्र के बाहर बैठे है और प्रशासन सुबह से मुस्तेद है । गांव के लोग अपनी तीनो मांगों को लेकर सीएम तक गुहार लगा चुके है लेकिन समस्या जस की तस पड़ी हुई है। मांग न मानेने पर ग्रामीणों ने विधानसभा चुनावों के बहिष्कार करने की चेतावनी दी पाठकों को बता दें कि, दरअसल वीओ पहले नरवाना तहसील में होता था। लेकिन बाद में सुंदरपुरा गांव 2017 में नरवाना से उचाना तहसील में कर दिया गया था । नरवाना 3 किलोमीटर दूरी पर है जबकि उचाना 23 किलोमीटर दूर पड़ता है। गांव के लोगो ने साफ तौर पर ऐलान किया है कि, विधानसभा चुनाव तक मांगे नही मानी तो विधानसभा चुनाव का भी करेंगे बहिष्कार।