Dadri Water Pipe Line Connection : जनस्वास्थ्य विभाग ने पानी के अवैध कनेक्शन धारकों को दिया नोटिस, नहीं हटाया तो होगा 5 हजार रुपये का जुर्माना
Jun 14, 2024, 18:13 IST

Dadri Water Pipe Line Connection : दादरी में भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल किस कदर बद्हाल हो गया है, अब उन्हें पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। इसके लिए यहां पर पानी की चोरी के लिए कुछ लोग पाइप डालने लगे हैं। जिस पर जनस्वास्थ्य विभाग ने सख्ती दिखाते हुए जुर्माना ठोकने की बात कही है। बता दें कि, भीषण गर्मी के बीच पाइप लाइनों में अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने को लेकर चोरी छुपे पेयजल पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन करने वालों की अब खैर नहीं है। जनस्वास्थ्य विभाग ने अवैध कनेक्शन (Dadri Water Pipe Line Connection) करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग द्वारा जहां अवैध कनेक्शनों की सूची तैयार की जा रही है, वहीं ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अवैध कनेक्शन धारकों को नोटिस जारी कर दिये हैं। नोटिस में क्लियर किया है कि, कहीं भी चेकिंग के दौरान अवैध कनेक्शन मिला तो 5 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। दादरी शहर में कितने है वैध कनेक्शन ?
- जनस्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दादरी शहर में 12 हजार 308 वैद्य कनेक्शन हैं और तीन गुणा ज्यादा यानि 37 हजार के करीब अवैध पेयजल कनेक्शन लोगों द्वारा किए हुए हैं।
- ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 76 हजार 814 वैद्य पेयजल कनेक्शन हैं। लेकिन डेढ़ लाख से ज्यादा अवैध कनेक्शन भी चल रहे हैं।
- अवैध पानी के कनेक्शनों के चलते अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसको लेकर अनेक लोगों द्वारा संबंधित विभाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री दरबार तक शिकायत लगाई जा चुकी है।
सीएम कार्यालय से संबंधित विभाग ने लगाई कड़ी फटकार
सूत्रों के मुताबिक, गर्मी के मौसम में अवैध कनेक्शनों पर शिकंजा कसने के लिए सीएम कार्यालय से संबंधित विभाग को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने बारे चेत्तावनी दी है। सीएमओ कार्यालय की फटकार के बाद जनस्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मे भिन्न-भिन्न टीमों का गठन किया है। ये टीमें अवैध कनेक्शनों (Dadri Water Pipe Line Connection) की सूची तैयार कर आला अधिकारियों को भेजेंगे। विभाग द्वारा पहले नोटिस दिया जाएगा और बाद में कनेक्शन को काटते हुए 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। विभाग की मानें तो 1437 लोगों को एक सप्ताह के नोटिस जारी किए हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के सलाहकार राजू भुंभक ने बताया कि पानी के अवैध कनेक्शन (Dadri Water Pipe Line Connection) काटने व नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग द्वारा अवैध कनेक्शन धारकों पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।