Movie prime

Haryana train news : हरियाणा में रेलयात्रियों को मिला 6 स्पेशल ट्रेनों का तोहफा, यहां देखें पूरी लिस्ट

 
Haryana train news : हरियाणा में रेलयात्रियों को मिला 6 स्पेशल ट्रेनों का तोहफा, यहां देखें पूरी लिस्ट
Haryana train news : हरियाणा रेल में सफर यात्रा करने वाले रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। गर्मियों की छुट्टियों में अलावा भीड़- भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हरियाणा के रास्ते गुजरने वाली 6 स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया है। इनमें से 5 ट्रेनें वाया रेवाड़ी जंक्शन होकर चलती है। इस तरह हरियाणावासी लंबे सफर का आनंद ले सकतें हैं।

हरियाणा में इन ट्रेनों का होगा विस्तार

  • ट्रेन नंबर 09007/ 09008, वलसाड- भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में वलसाड से 4 से 25 जुलाई तक (4 ट्रिप) एवं भिवानी से 5 से 26 जुलाई तक (4 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  • ट्रेन नंबर 09425/ 09426, साबरमती- हरिद्वार- साबरमती द्वि- साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में साबरमती से 24 जून से 29 जुलाई तक (11 ट्रिप) एवं हरिद्वार से 25 जून से 30 जुलाई (11 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  • ट्रेन नंबर 09407/ 09408, भुज- दिल्ली सराय- भुज स्पेशल द्वि- साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भुज से 2 जुलाई से 27 सितंबर तक (26 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 28 सितंबर (26 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
  • ट्रेन नंबर 09557/ 09558, भावनगर टर्मिनस- दिल्ली कैंट- भावनगर टर्मिनस स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भावनगर टर्मिनस से 5 जुलाई से 27 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं दिल्ली कैंट से 6 जुलाई से 28 सितंबर (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  • ट्रेन नंबर 09405/ 09406, साबरमती- पटना- साबरमती स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन के संचालन अवधि में साबरमती से 2 जुलाई से 24 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं पटना से 4 जुलाई से 26 सितंबर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  • ट्रेन नंबर 09523/ 09524, ओखा- दिल्ली सराय- ओखा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में ओखा से 2 जुलाई से 31 दिसंबर तक (27 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 1 जनवरी 2025 तक (27 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

इन ट्रेनों के संचालन समय में संभावित बदलाव

  • ट्रेन नंबर 09425, साबरमती- हरिद्वार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को साबरमती से 18.45 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 09557, भावनगर टर्मिनस- दिल्ली कैंट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को भावनगर टर्मिनस से 15.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 13.30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।