जींद से डबवाली के लिए रोडवेज बस सेवा दोबारा शुरू
एक माह पहले हो गई थी बंद, हिसार, सिरसा के यात्रियों को होगा फायदा, 270 रुपए किराया

Jind to Dabwali Roadways : जींद से डबवाली के लिए रोडवेज बस सेवा दोबारा से शुरू हो गई है। पिछले एक माह से यह बस सेवा बंद पड़ी थी। दोबारा बस शुरू होने से हिसार, सिरसा समेत कई जिलों के यात्रियों को फायदा होगा। जींद से डबवाली के बीच किराया 270 रुपए रहेगा।
बस जींद बस अड्डे से सुबह छह बजे चलेगी, जो हांसी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद होते हुए सवा 11 बजे के करीब डबवाली पहुंचेंगी। वहां आधे घंटे के ठहराव के बाद 11 बजकर 45 मिनट पर जींद की तरफ वापसी के लिए निकलेगी और इसी रूट से शाम साढ़े पांच बजे जींद पहुंचेगी।
प्रतिदिन का बस का यही शेड्यूल रहेगा। एक माह पहले इस बस को यात्रियों की कमी के कारण बंद कर दिया गया था। अब फिर से यात्रियों द्वारा बस को दोबारा शुरू करने की डिमांड की जा रही थी।
जींद बस स्टैंड के ड्यूटी इंस्पेक्टर जसमेर खटकड़ ने बताया कि जींद से डबवाली तक 270 रुपए किराया निर्धारित किया गया और दूरी 239 किलोमीटर है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बस को दोबारा से शुरू किया गया है। जींद के अलावा हिसार, सिरसा व फतेहाबाद जिले के यात्रियों को इसका फायदा होगा।