हरियाण में बीपीएल परिवारों को झटका, 23 हजार लोगों के नाम सूचि से हटाए

BPL CARD: हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवारों को बड़ा झटका दिया हैं। गरीब रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले यानी बीपीएल परिवारों के नाम सूचि से हटाना शुरू कर दिया हैं। पिछले एक माह में 23 हजार परिवारों के नाम बीपीएल सूचि से हटा दिए हैं। इसके पीछे सरकार की तरफ से तर्क दिया गया है कि यह परिवार बीपीएल परिवार की निर्धारित एक लाख 80 हजार से ज्यादा आय हैं और इसके चलते इनके नाम सूचि से हटाए गए हैं।
सरकार की तरफ से अब भी बीपीएल सूचि में शामिल लोगों की जांच की जा रही हैं और आने वाले समय में ओर भी लोगों के नाम बीपीएल सूचि से बाहर हो सकते हैं। अगर दिसंबर माह के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा की जनसंख्या का 70 प्रतिशत लोग बीपीएल सूचि में शामिल हो गए थे। इतनी संख्या में बीपीएल कार्ड बनने से विपक्ष ने सवाल उठाए थे। इसके बाद सरकार ने इनके जांच के आदेश जारी कर दिए थे।
नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रिड) की तरफ से इसकी जांच शुरू की। जहां पर जांच में सामने आया कि काफी परिवार बीपीएल के पात्र नहीं है, लेकिन फिर भी बीपीएल सूचि में शामिल होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।
इसको देखते हुए सरकार की तरफ से 31 जनवरी को आधार मानकर नई सूचि जारी की गई। इस सूचि में 23 हजार परिवार ऐसे मिले जो गरीब रेखा से ऊपर हैं, लेकिन उनका नाम सूचि में शामिल हैं। अब यह 23 हजार परिवार सरकार की तरफ से दी जा रही मुफ्त राशन की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
70 प्रतिशत लोग बीपीएल में थे शामिल
हरियाणा में पिछले तीन माह में बीपीएल परिवारों के आंकड़ों में लगातार बदलाव आ रहा हैं। हरियाणा की जनसंख्या लगभग दो करोड़ 80 लाख के करीब हैं, लेकिन सरकार की तरफ से नवंबर 2024 में बीपीएल परिवार की जारी सूचि में एक करोड़ 98 लाख लोग बीपीएल सूचि में शामिल हो गए थे।
जबकि देश में हरियाणा को विकसित प्रदेश में शामिल हैं, लेकिन 70 प्रतिशत आबादी बीपीएल में शामिल होने के बाद इस पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। क्रिड द्वारा 31 दिसंबर तक जारी सूचि में 52 लाख 916 परिवार बीपीएल सूचि में शामिल थे। इसके बाद फिर से सरकार ने जांच की तो काफी लोगों के नाम सूचि से बाहर हो गए। इसमें 51 लाख 78 हजार 24 लोग बीपीएल सूचि में रह गए।