हरियाणा में 60 प्रतिशत अंक लेने वाले विद्यार्थियों को मिलेगी 12 हजार की छात्रवृति, फटाफट करें आवेदन
Haryana Scholarship : हरियाणा सरकार की तरफ से कम आय वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृति दी जाएगी। इसके लिए पात्र छात्र आनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी को दसवीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक व शहरी क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थी को 70 प्रतिशत अंक लेने वाले ही पात्र होंगे। इसके लिए सरकार की तरफ से आनलाइन आवेदन मांगे गए है। इसलिए इस योजना के पात्र युवा जल्द से जल्द आवेदन कर सकते है।
हरियाणा सरकार ने डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत आवेदन मांगे गए है। इस योजना के पात्र छात्र 31 जनवरी 2026 तक आवेदन करना होगा। इसके बाद संबंधित विभाग की तरफ से दस्तावेजों की जांच की जाएगी और जो भी विद्यार्थी योजना के पात्र मिलेंगे उनके खाते में 8 हजार से लेकर 12 हजार रुपये की तक राशि डाली जाएगी। हालांकि इस योजना के पात्र वहीं छात्र है जिनके परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपये तक है, अगर किसी परिवार की आय चार लाख रुपये से ज्यादा है वह विद्यार्थी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
पंचकूला के डीसी उपायुक्त सतपाल शर्मा ने बताया कि डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत आनलाइन आवेदन मांगे गए है। जहां पर योजना के पात्र छात्र पोर्टल https://saralharyana.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विमुक्त जाति, घुमंतु, अर्ध घुमंतु तथा टपरीवास जाति के विद्यार्थियों को 8 हजार से 12 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
आवेदक की परिवारिक वार्षिक आय 4 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं। कक्षा 12वीं तथा स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर अंक सीमा के अनुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
