Uncategorizedहरियाणा

हरियाणा के कृषि मंत्री दलाल का एक्शन, भ्रष्टाचार के मामले में डिप्टी रेंजर-ASI सस्पेंड

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सिरसा में ग्रीवेंस कमेटी की अध्यक्षता की। मीटिंग में 15 शिकायतें रखी गई।

जिसमें से 11 का निपटारा किया गया। 4 शिकायतों को निर्धारित समय में निपटाने के आदेश दिए। इस दौरान दड़बा के किसान श्रवण कुमार ने सरपंच संतोष बेनीवाल के खिलाफ शिकायत थी।

किसान ने कहा कि पांच अप्रैल को उसकी गेहूं काटने नहीं दी। चोपटा के एएसआई राम निवास ने पैसे मांगे थे।

श्रवण कुमार ने कहा कि उसके पास पैसे मांगने की वीडियो हैं। किसान ने कहा कि सरपंच ने पूरे गांव को कह रखा है कि इसकी हेल्प करोगे तो तुम्हारा नुकसान होगा।

तब डीएसपी ने कहा कि इसका भाइयों के साथ विवाद है। कोर्ट में पिटीशन डाली हुई है।

पड़ोसी ने इसके खेत की निशानदेही करवाई थी, उसकी जमीन इसके खेते में निकली है।

तब कृषि मंत्री ने कहा कि सरपंच बीच में कैसे आ गया। सरपंच को कोई अधिकार नहीं है। एसपी ने वीडियो मांगी।

वहीं एक अन्य मामले में डिप्टी रेंजर महेंद्र सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए। कालूआना के दूनी राम ने शिकायत दी कि वन विभाग के अधिकारियों ने पेड़ कटवा दिए हैं।

जिस पर कृषि मंत्री ने डिप्टी रेंजर महेंद्र सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए।

ये भी पढ़ें:   Naveen naru arrested : हरियाणवी कलाकार नवीन नारु अरेस्ट, महिला सहयोगी से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भ्रष्टाचार के मामलों पर कहा कि जो मामला हमारे पास आया है, हमने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं।

हमारी सरकार का मकसद यह है कि काम पारदर्शी तरीके से होना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि सिरसा जिला झींगा उत्पादन में बहुत अच्छा काम कर रहा है।

इसी तरह से चलते रहे तो सिरसा देश में एक नंबर पर आएगा।

इस तरह से काम करेंगे तो लोगों को रोजगार मिलेगा और सिरसा झींगा उत्पादन का सेंटर बनेगा।

किसानों के लिए ड्रोन से छिड़काव विधि लागू करने पर कहा कि पुराने समय में पुराने तरीके से खेती होती थी अब मशीनें आ गई हैं।

मंत्री ने कहा कि अब लेटेस्ट मशीनें आई हैं। अब नैनो यूरिया व नैनो डीएपी आ गई है।

हमारी सरकार की योजना है कि नौजवानों को ट्रेनिंग दिलवाई जाए। बेरोजगार बच्चों को ड्रोन चलाने का लाइसेंस देंगे व उन्हें सस्ते रेट पर ड्रोन दिए जाएंगे तो तरह-तरह के काम करेंगे।

इससे दो फायदे होंगे बेरोजगार को काम मिलेगा और कम समय में पूरे खेत में बराबर खाद मिलेगी।

पहली प्रक्रिया में नौजवानों को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मंत्री ने 64 करोड़ का बीमा क्लेम वापस होने पर कहा कि जो सूचना मुझे मिली है उस पर संज्ञान लेंगे।

ये भी पढ़ें:   News of the day : गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी- 13 दिसंबर को संसद भवन पर करेंगे हमला, दिल्ली बनेगा पाकिस्तान

ओलावृष्टि पर बोलते हुए कहा कि मई महीने के अंत तक मुआवजा मिल जाएगा। बीमा कंपनी के अधिकारियों को जल्दी से जल्दी राशि देने के आदेश दिए है।

Back to top button