EDUCATION

HPPSC Prelims Exam 2023 Postponed: खराब मौसम के चलते HPPSC की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, जानिए अब कब होगी परीक्षा

जिन उम्मीदवारों ने HPPSC के लिए फार्म भरा था उसकी प्रारम्भिक परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में खराब मौसम और भारी बारिश के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

HPPSC Prelims Exam 2023 Postponed: जिन उम्मीदवारों ने HPPSC के लिए फार्म भरा था उसकी प्रारम्भिक परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में खराब मौसम और भारी बारिश के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

आपको बता दें की आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी की प्रारंभिक परीक्षा-2023, 23 जुलाई को निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे 20 अगस्त, 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

अब 20 अगस्त को होगी परीक्षा

जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक आयोग ने परीक्षा को फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसलिए, यह सभी संबंधित लोगों की जानकारी के लिए है कि अब हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 20 अगस्त, 2023 को आयोजित की जाएगी।

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दौर के माध्यम से किया जाएगा।

तीनों राउंड में क्वालिफाई करने वालों को सरकारी विभागों में पदों के लिए चुना जाएगा।

उम्मीदवार ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

  • एचपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- hppsc.hp.gov.in पर क्लिक करें।
  • एचपीपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉग इन करने के लिए एचपीपीएससी परीक्षा आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • एचपीपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एचपीपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें।
  • आगे के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

Nitesh Kumar

मेरा नाम नितेश कुमार है। मैं पिछले 3 साल से पत्रकारिता में हूं। मेरी सेवाएं इंडिया न्यूज डिजीटल, चौपाल टीवी डिजीटल और राजस्थान खबर पर दी हैं। मेरा पत्रकारिता में बॉलिवुड, स्पोर्ट्स में अनुभव है।
Back to top button