HSSC:हरियाणा में CET परीक्षा कब होगी और क्या बदलाव हो रहे हैं? यहाँ जानें डीटेल में सबकुछ

Clin Bold News
2 Min Read
HSSC

HSSC: हरियाणा के लाखों युवा अपनी आगामी CET (Common Eligibility Test) परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। यह परीक्षा इस साल के अंत तक आयोजित करने के लिए हाई कोर्ट ने आयोग को 31 दिसंबर तक का समय दिया था। हालांकि, अब तक न तो परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म जारी किए गए हैं और न ही परीक्षा की तिथि तय हो पाई है। ऐसे में युवा छात्रों के बीच निराशा और चिंता की लहर दौड़ रही है।

CET परीक्षा में देरी का कारण

CET परीक्षा में देरी के पीछे कई कारण हैं, जिनमें से सबसे प्रमुख कारण परीक्षा पॉलिसी में होने वाले बदलाव हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बात की पुष्टि की है कि Haryana CET का आयोजन अब बदले हुए नियमों के तहत किया जाएगा, जिसके कारण परीक्षा के आवेदन फॉर्म जारी करने में समय लग रहा है।

ये भी पढ़ें :   Electric buses : हरियाणा के 9 शहरों में चलेगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें, यहां देखें पूरी डिटेल

CET पॉलिसी में होने वाले बदलाव

मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी दी है कि CET परीक्षा में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जो युवाओं के हित में होंगे। कोर्ट ने इन अंकों को संविधान के खिलाफ माना है, इसलिए इन्हें परीक्षा के पैटर्न से हटा दिया जाएगा। इससे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा और अधिक निष्पक्ष होगी। पहले हर पद के लिए चार गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 गुना किया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिक उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने का अवसर देना है।

फॉर्म जारी होने की संभावना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह भी कहा कि जल्द ही Haryana CET One-Time Registration के फॉर्म जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद, युवा उम्मीदवार अपनी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। सरकार ने आश्वासन दिया है कि परीक्षा समय पर आयोजित होगी और इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें :   Haryana Rural Panchayat News : सरपंचो के लिए गुड न्यूज ! अब बिना ई-टेंडरिंग के लाखों का काम करवा सकेंगे सरपंच
Share This Article