क्राइमवायरल

पति की हैवानियत, पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर पिला दिया पेशाब, वीडियो हुआ वायरल

बाथरूम में ले जाकर पिलाई पेशाब, बच्चों ने बनाया वीडियो

क्लीन बोल्ड न्यूज

मध्यप्रदेश में सीहोर जिले में एक पति की हैवानियत का वीडियो सामने आया है। इसमें पति अपने पत्नी को पिटते हुए नजर आता है और पिटाई करने के बाद अपना पेशाब तक पिला देता है। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया और पुलिस भी हरकत में आ गई।

जहां पर पुलिस ने पेशाब पिलाने वाले व्यक्ति की पहचान की। इसके बाद उसकी पत्नी के बयान दर्ज करके उसके खिलाफ केस दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया है।

सीहोर महिला थाना की इंचार्ज पूजा राजपूत ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था।

इस पर पुलिस ने संज्ञान लिया और महिला से संपर्क करके उसकी शिकायत ली। जहां पर पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति बिल्डिंग मेटिरियल का काम करता है। जो अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर उसके साथ झगड़ा करता है और बेरहमी से पिटाई करता है।

20 जून रात को उसका पति घर पर लौटा आते ही बच्चों के सामने ही उसकी बेहरमी से पिटाई की। पिटाई से जब जी नहीं भरा तो वह उसको घसीटते हुए बाथरूम में ले गया। जहां पर जबरदस्ती उसको पेशाब पीने के लिए मजबूर कर दिया। उसके पति की इन हरकतों का वीडियो उसके बच्चों ने बना लिया और उसको पुलिस के सामने पेश किया है। महिला थाना पुलिस इंचार्ज पूजा राजपूत ने बताया कि पीड़ित महिला के पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसको गिरफ्तार किया है।

लड़कों ने दो छात्राओं के पानी की बोतल में भर दिया पेशाब

मध्यप्रदेश का ऐसा ही दूसरा मामला मंडला जिले में गांव लफरा सीनियर सैकेंडरी स्कूल का सामाने आया है। जहां पर कुछ शरारती युवकों ने स्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब को भर दिया और उनकी सीट पर रख दिया। जब छात्राओं ने पानी पीने के लिए बोतल उठाई और ढक्कन खोला तो उसमें पेशाब की बदबू आई।

इस पर छात्राओं ने शक हो गया ओर इसके लिए स्कूल प्रशान को अगवत करवया। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त विजय तेकाम ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। जहां पर छात्राओं की बोतल को कब्जे में लिया हैं, लेकिन एक छात्रा ने बोतल को पानी से धो दिया है।

जबकि दूसरी छात्रा की बोतल में फिलहाल बची हुई है। इसलिए उसकी जांच करवाई जा रही है। यह घटना बहुत ही संवेदनशील है, इसलिए इस पर कड़ाई से काम किया जाएगा।

 

Back to top button