23 की उम्र में पहले ही प्रयास में बनी IAS, हासिल की 5वीं रैंक, पिता इंजीनियर तो मां टीचर
IAS सृष्टि देशमुख ने अपने पहले ही प्रयास में साल 2018 में उ UPSC एग्जाम पास कर दिया था।

IAS सृष्टि देशमुख ने अपने पहले ही प्रयास में साल 2018 में उ UPSC एग्जाम पास कर दिया था।
सृष्टि देशमुख ने सिर्फ 23 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में पांचवी रैंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया।
आपको बता दें कि सृष्टि देशमुख का महिलाओं में उनका पहला स्थान था।
सृष्टि देशमुख का जन्म 18 मार्च 1955 को कस्तूरबा नगर भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ था।
सृष्टि के पिता जी इंजीनियर हैं और मां सुनीता देशमुख है शिक्षिका है।
सृष्टि ने बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।
सृष्टि के पति का नाम नागार्जुन गौड़ा भी एक IAS अधिकारी हैं।
सृष्टि देशमुख और नागार्जुन गौड़ा की मुलाकात आईएएस प्रशिक्षण के दौरान हुई थी।
आपको बता दें कि सृष्टि के UPSC परीक्षा में 1068 अंक प्राप्त किए थे।
सृष्टि देशमुख फिलहाल मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में SDM पद पर हैं।