Jind Civil Citizen Hospital : हरियाणा के कई शहरों में सरकारी मेडिकल की व्यवस्था सुनिश्चित रुप चल नहीं पा रहे है। लेकिन हरियाणा के जींद जिले में नागरिक अस्पताल में अगले सप्ताह से आईसीयू शुरू होने की उम्मीज है, जिससे जिले के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिल जाएगी। गंभीर मरीजों का इलाज नागरिक अस्पताल में ही संभव हो जाएगा। हालांकि, गंभीर मरीजों को रोहतक पीजीआई या फिर मेडिकल कॉलेज अग्रोहा रेफर करना पड़ता है।
जींद नागरिक हस्पताल में आईसीयू
पिछले हप्ताह स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक ने आईसीयू शुरू करने के निर्देश दिए थे। आईसीयू के लिए नागरिक अस्पताल (Jind Citizen Hospital) को एक चिकित्सक ने ज्वाइन कर लिया है। एक रिटायर्ड फिजिशियन भी जल्द ही अस्पताल में अपनी सर्विस देने के लिए आ जाएंगे। इससे स्वास्थ्य विभाग को आईसीयू चलाने में आसानी होगी। वहीं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को तुरंत आईसीयू में छोटी-मोटी कमियों को दूर करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
आईसीयू में चल रहा है ट्रॉयल
आईसीयू को पिछले एक हफ्ते से ट्रॉयल के लिए चलाया जा रहा है। इसमें आम मरीजों को एडमिट (Jind Citizen Hospital) किया जा रहा है। इससे पता चल जाएगा कि आईसीयू में जो भी त्रुटियां महसूस होंगी, उनको दूर किया जा सके। हालांकि, जो भी स्वास्थ्य विभाग को कमियां मिली हैं, उनको दूर किया जा रहा है। यहां पर सभी बेड पर वेंटिलेटर लगाए गए हैं। हाल ही में आईसीयू में 18 बेड लगाए गए हैं, जिनका लाभ जिले के गंभीर मरीजों को मिलेगा।