यहां देखें पर्यटन स्थल की तरफ जाने वाली ट्रेनों की टाइम टेबल
Train Waiting list News : जून माह में स्कूल व कालेज में गर्मी की छुट्टियां होने वाली हैं। ऐसे में लोग बाहर घूमने की योजना बना रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है तो वहीं टिकट के लिए वेटिंग लंबी हो रही है। पर्यटन स्थलों की तरफ जाने वाली ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं मिल पा रही हैं। विशेषकर पहाड़ी व पर्यटन स्थल वाले शहरों को जाने वाली ट्रेनों में सीटों की मारामारी अधिक है। इन ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार चल रही है।
फिलहाल ट्रेन नंबर 12138 पंजाब मेल में थ्री एसी में 54, स्लीपर में 26 व टू एसी में 12 की वेटिंग चल रही है। ट्रेन नंबर 19803 कोटा-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में 132 की वेटिंग चल रही है। ट्रेन नंबर 16317 हिमसागर एक्सप्रेस में स्लीपर में 99 की वेटिंग चल रही है। ट्रेन नंबर 16031 अंडमान एक्सप्रेस में स्लीपर में 87 की वेटिंग और थ्री एसी व टू एसी में जगह उपलब्ध नहीं है। ट्रेन नंबर 22941 इंदौर-उदमपुर एक्सप्रेस स्लीपर में 11 व थ्री एसी में सात की वेटिंग चल रही है।
ट्रेन नंबर 11449 जबलपुर-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में स्लीपर व थ्री एसी में टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। ट्रेन नंबर 16787 तरुण पल्लवी-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में स्लीपर में 85 व थ्री एसी में 44 की वेटिंग चल रही है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 12455 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस में स्लीपर में 69 व थ्री एसी में 21 की वेटिंग चल रही है। ट्रेन नंबर 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस में स्लीपर में 18 की वेटिंग चल रही है।
कहां से कहां जाती हैं ट्रेन
1. ट्रेन नंबर 12138 पंजाब मेल एक्सप्रेस रात पौने दस बजे फिरोजपुर से चलकर बठिंडा, मानसा, जाखल, टोहाना, नरवाना व ढाई बजे जींद पहुंचती है। वहां से राेहतक, फरीदाबाद, मथुरा से होते हुए सात बजकर 35 मिनट पर मुंबई जाती है।
2. ट्रेन नंबर 19803 कोटा-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस दोपहर बाद चार बजकर 35 मिनट पर कोटा से चलकर भरतपुर, मथुरा, फरीदाबाद, नई दिल्ली, रोहतक हाते हुए डेढ़ बजे जींद पहुंचती है, जो टोहाना, संगरूर, लुधियाना, जम्मूतवी से होते हुए कटरा पहुंचती है।
3. ट्रेन नंबर 16317 हिम सागर एक्सप्रेस दाेपहर सवा दो बजे कन्याकुमारी से चलकर कोयमबटूर, चितौड़, तिरुपति, नागपुर, भोपाल, ग्वालियर, आगरा कैंट, फरीदाबाद, रोहतक होते हुए सवा 11 बजे जींद पहुंचती है। यहां से जाखल, संगरूर, लुधियाना, पखवाड़ा, जालंधर, जम्मूतवी, उधमपुर व पौने 11 बजे कटरा पहुंचती है।
4. ट्रेन नंबर 16031 अंडमान एक्सप्रेस सुबह सवा पांच बजे चेन्नई सेंट्रल से चलकर नागपुर, भोपाल, ग्वालियर, आगरा, मथुरा होते हुए रात सवा 11 बजे जींद पहुंचती है, जो धुरी, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू तवी से होते हुए कटरा पहुंचती है।
5. ट्रेन नंबर 22941 इंदौर-उदमपुर एक्सप्रेस रात साढ़े 11 बजे इंदौर से चलकर उज्जैन, कोटा, मथुरा, दिल्ली, रोहतक हाेते हुए लगभग साढ़े 12 बजे जींद पहुंचती है, जो लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मूतवी होते हुए रात दस बजे के बाद उदमपुर तक जाती है।
6. ट्रेन नंबर 11449 जबलपुर-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस सुबह छह बजे जबलपुर से चलकर ग्वालियर, आगरा, मथुरा, फरीदाबाद होते हुए रात सवा 11 बजे जींद पहुंचती है, जो संगरूर, धुरी, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट होते हुए कटरा पहुंचती है।
7. ट्रेन नंबर 16787 तिरुणवल्लवी-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस शाम पांच बजकर 35 मिनट पर तिरुणवल्लवी से चलकर मथुरा, चितौड़, तिरुपति, आगरा, दिल्ली के रास्ते रात सवा 11 बजे जींद पहुंचती है, जो संगरूर, धुरी, लुधियाना, पखवाड़ा, होते हुए कटरा पहुंचती है।
8. ट्रेन नंबर 12455 दिल्ली सिराय रोहल्ला-बिकानेर एक्सप्रेस रात पौने 11 बजे दिल्ली से चलकर रोहतक होते हुए लगभग साढ़े 12 बजे जींद पहुंचती है, जो धुरी, बठिंडा, राय सिंह नगर, सुरतगढ़, लालगढ़ होते हुए रात एक बजकर दस मिनट पर बिकानेर पहुंचती है।
9. ट्रेन नंबर 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस सुबह दस बजकर 20 मिनट पर ढिब्रुगढ़ से चलकर गोवाहटी, मुज्जफरपुर, गौरखपुर, मनकपुर, लखनऊ, हरदौई, बरैली, गाजियाबाद, दिल्ली के रास्ते शाम सवा छह बजे जींद पहुंचती है, जो मानसा, बठिंडा के रास्ते सुबह चार बजकर दस मिनट पर लालगढ़ पहुंचती है।
वर्जन…
गर्मियों की छुटि्टयाें के चलते बढ़ जाती है भीड़
गर्मियों में स्कूल व कालेजों सहित कई विभागों की छुट्टियां होती है, जिससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। छुट्टियों के चलते यह स्थिति बनी हुई है।
–जयप्रकाश, स्टेशन अधीक्षक जींद जंक्शन।