HKRN Registration : हरियाणा कौशल रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो, अभी करवा लें रजिस्ट्रेशन ! जल्द होगी नई भर्ती

Parvesh Mailk
2 Min Read
If you have not got Haryana Skill Registration done, get it registered now! New recruitment will happen soon

HKRN Registration : अभी तक किसी बेरोजगार ने हरियाणा कौशल में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो वो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। क्योंकि 7 जून के बाद बहुत से पदों पर भर्ती निकलेगी और उन पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है, इसलिए इसे वैसे ही हाथ से ना जाने दें। बता दें कि जून, जुलाई और अगस्त में सभी पद भरे जाएंगे। क्योंकि अक्टूबर में विधानसभा चुनाव है, इसलिए सरकार का फोकस नौकरियों पर ज्यादा रहेगा और सितंबर में आचार संहिता लग जाएगी। इसलिए उससे पहले सरकार खाली पदों पर भर्ती कर लेगी।

 

अब कोई भी आवेदन कर सकता है

हरियाणा कौशल को लेकर बहुत से बेरोजगार युवाओं के मन में बहुत से सवाल आते हैं कि, हरियाणा कौशल के लिए केवल CET और HTET पास करने वाले ही आवेदन कर सकते हैं। मगर अबकी बार ऐसा नहीं है, अब कोई भी आवेदन कर सकता है और चयन स्कोर के आधार पर भर्ती होगी।

ये भी पढ़ें :   Rohtak Roadways Vacancy 2024 : हरियाणा रोडवेज रोहतक में निकली भिन्न- भिन्न अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, फटाफट आवेदन भरें

 

इतने स्कोर कार्ड पर होगी भर्ती

  • यदि आपकी फैमिली आईडी में आय 80000 या 100000 है तो आपको आय के 40 अंक मिलेंगे।
  • यदि आपकी आय 1 लाख से 3 लाख है तो आपको 30 अंक मिलेंगे।
  • यदि आपकी आय 3 लाख से 5 लाख है तो आपको 20 अंक मिलेंगे।
  • यदि आपकी आय 5 लाख से ज्यादा है तो 10 अंक मिलेंगे।
  • वहीं उम्र के आधार पर 10 अंक मिलेंगे।
  • ज्यादात्तर कौशल योग्यता यानि आईटीआई करने वालों को ही 5 अंक मिलेंगे
  • शैक्षणिक के आधारिक योग्यता पर भी 05 अंक मिलेगें।
  • सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर 10 अंक मिलेंगे (माता या पिता या दोनों की मृत्यु 40 वर्ष से कम उम्र में हुई हो)।
  • सीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवार को भी 10 अंक मिलेंगे
  • ईज आफ डेप्लॉयमेंट के आधार पर भी 10 अंक मिलेंगे।
  • यदि देश की सरकार में काम का अनुभव है तो, 10 (प्रति वर्ष 1 अंक और अधिकतम अंक 10 वर्षों के लिए दिए जाएंगे)
ये भी पढ़ें :   Aaurshi Business Success Story : व्यापार करने के लिए ठुकरा दी 1 करोड़ की नौकरी, थोड़े से पैसे से खड़ी कर दी 50 करोड़ की कंपनी
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।