HKRN Registration : अभी तक किसी बेरोजगार ने हरियाणा कौशल में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो वो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। क्योंकि 7 जून के बाद बहुत से पदों पर भर्ती निकलेगी और उन पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है, इसलिए इसे वैसे ही हाथ से ना जाने दें। बता दें कि जून, जुलाई और अगस्त में सभी पद भरे जाएंगे। क्योंकि अक्टूबर में विधानसभा चुनाव है, इसलिए सरकार का फोकस नौकरियों पर ज्यादा रहेगा और सितंबर में आचार संहिता लग जाएगी। इसलिए उससे पहले सरकार खाली पदों पर भर्ती कर लेगी।
अब कोई भी आवेदन कर सकता है
हरियाणा कौशल को लेकर बहुत से बेरोजगार युवाओं के मन में बहुत से सवाल आते हैं कि, हरियाणा कौशल के लिए केवल CET और HTET पास करने वाले ही आवेदन कर सकते हैं। मगर अबकी बार ऐसा नहीं है, अब कोई भी आवेदन कर सकता है और चयन स्कोर के आधार पर भर्ती होगी।
इतने स्कोर कार्ड पर होगी भर्ती
- यदि आपकी फैमिली आईडी में आय 80000 या 100000 है तो आपको आय के 40 अंक मिलेंगे।
- यदि आपकी आय 1 लाख से 3 लाख है तो आपको 30 अंक मिलेंगे।
- यदि आपकी आय 3 लाख से 5 लाख है तो आपको 20 अंक मिलेंगे।
- यदि आपकी आय 5 लाख से ज्यादा है तो 10 अंक मिलेंगे।
- वहीं उम्र के आधार पर 10 अंक मिलेंगे।
- ज्यादात्तर कौशल योग्यता यानि आईटीआई करने वालों को ही 5 अंक मिलेंगे
- शैक्षणिक के आधारिक योग्यता पर भी 05 अंक मिलेगें।
- सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर 10 अंक मिलेंगे (माता या पिता या दोनों की मृत्यु 40 वर्ष से कम उम्र में हुई हो)।
- सीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवार को भी 10 अंक मिलेंगे
- ईज आफ डेप्लॉयमेंट के आधार पर भी 10 अंक मिलेंगे।
- यदि देश की सरकार में काम का अनुभव है तो, 10 (प्रति वर्ष 1 अंक और अधिकतम अंक 10 वर्षों के लिए दिए जाएंगे)