WhatsApp wrong Message Edit trick : यदि आप व्हाट्सऐप के यूजर है, तो आपको कभी-कभी कई बार गलत डिलीट मैसज करना पड़गा होगा। जैसे कई बार सामने वाले को मैसज भेजते समय वाक्य में कभी शब्द गलत टाईप हो जाता है। जिससे आप उसे डिलीट कर देते है। लेकिन अब व्हाट्सऐप पर गलत मैसेज सेंड करने पर इसे सही करने की सुविधा मिलती है। वॉट्सऐप पर सेंड किए मैसेज को एडिट किया जा सकता है।
मैसेज सेंड होने के बाद इतना ही मिलता है समय
हालांकि, सेंड किए गए मैसेज को एडिट करने के लिए एक टाइम लिमिट मिलती है। वॉट्सऐप (WhatsApp wrong Message Edit trick) यूजर सेंड किए मैसेज को भेजने के 15 मिनट के अंतर ही उसे एडिट कर सकता है। इसके बाद आपका मैसज एडिट नहीं होगा।
आप इस तरह मैसज एडिट कर सकते हैं
यदि आपको लग रहा है कि मैसेज एडिट करने की जानकारी नए नोटिफिकेशन के साथ मिलती होगी तो बता दें ऐसा नहीं है। क्योंकि सामने वाले को इसकी सूचना मिल जाती है। वॉट्सऐप के मुताबिक, एक बार मैसेज सेंड कर देते हैं तो इसे एडिट करने की जानकारी मैसेज रिसीव करने वाले को नोटिफिकेशन के तहत नहीं मिलती है। हां, लेकिन एडिट किए मैसेज को एडिट टैग के साथ जरूर नजर आता है। मैसज को एडिट करने के लिए आपको टेक्स्ट मैसज को स्लेकट करने के बाद कॉनर की तीन बिंदुओं पर क्लिक करना होगा, वहां से आपके सामने एडिट को विकल्प सामने आ जाता है। मैसज को एडिट करने के लिए नीचे दी गई यूट्यूब वीडियो को पूरा देखें।
कौन-सी चीजें नहीं कर सकते हैं एडिट
पाठकों को यानि व्हाट्सऐप (WhatsApp wrong Message Edit trick) के यूजरों को यहां समझना जरूरी है कि, वॉट्सऐप के इस खास फीचर के साथ केवल टेक्स्ट मैसेज को ही एडिट करने की सुविधा मिलती है। वॉट्सऐप द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर फोटो-वीडियो और दूसरे मीडिया टाइप को सेंड करने के बाद इसे एडिट नहीं कर सकता है।