IIFA 2023: Aahana kumra हुई Oops मोमेंट का शिकार, आईफा के दौरान सामने आया वीडियो

Aahana kumra oops moment at iifa 2023: अबू धाबी में चल रहे आईफा 2023 पर फैंस की निगाहें जम कर टिकी हुई है।
सेलेब्स के कई सारे अच्छे बुरे वीडियो के बीच एक वीडियो जो वीडियो सोशल मीडिया इस आईफा का छाया हुआ है वो है अहाना कुमरा का।
इस वीडियो में एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार होती नजर आ रही हैं।
इस अवॉर्ड शो में अहाना कुमरा एक ऑफ-शोल्डर, थिंग-हाई स्लिट ब्लैक गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
https://www.instagram.com/p/CsvuHE9Sy3J/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
परंतु उनको देख कर लग रहा था कि वह अपनी ड्रेस में सहज नहीं है, क्योंकि वह बार बार अपनी ड्रेस को संभल रही थी।
आउटफिट को ठीक रखने के लिए संघर्ष के दौरान पपराज़ी के लिए पोज़ देते हुए अहाना ऊप्स मोमेंट का शिकर हो गई।
परंतु अहाना ने बहुत ही आराम से इसको संभाला और स्माइल देते हुए वहां से निकल गई।
अहाना कुमारा का कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा था
जिसमें एक्ट्रेस के साथ फोटो क्लिक कराने आए एक व्यक्ति उनके छुता हुआ दिखाई दिया,
जिसमें अहाना ने जोर से चिल्लाते हुए कहा, मुझे मत छुओ।
इस वीडियो को लेकर कई सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर अहाना का सपोर्ट किया था,
जाहिर है कि हर किसी की अपनी एक रेखा होती है।
इसको लेकर बाद में अहाना ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि हर किसी को अपनी मर्यादा याद रखनी चाहिए।
https://www.instagram.com/reel/CsuxXJnp_R-/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==