Haryana Vidhansabha Bill : विधानसभा सत्र में पेश होंगे अहम बिल! HKRN कर्मचारियों को सेवा की गारंटी और पंचायती राज में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण प्रमुख

Parvesh Mailk
3 Min Read
Important bills will be presented in the assembly session! Guarantee of service to HKRN employees and reservation for backward classes in Panchayati Raj Chief

Haryana Vidhansabha Bill : चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले लाए गए कई महत्वपूर्ण ऑर्डिनेंस अब विधानसभा सत्र में पेश किए जाएंगे। आगामी 13 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में इन ऑर्डिनेंस को बिल के रूप में पेश किया जाएगा, जिनका पास होना राज्यपाल की मंजूरी के बाद सुनिश्चित होगा।

Hkrn कर्मचारियों को सेवा की गारंटी

इनमें सबसे अहम बिल, hrkn/ Hkrn के कर्मचारियों को सेवा की गारंटी देने वाला बिल है। इस बिल के तहत कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट तक नौकरी की गारंटी दी जाएगी, जिससे उनके भविष्य को सुरक्षा मिलेगी।

पंचायती राज में पिछड़ा वर्ग-बी को आरक्षण

साथ ही, पंचायती राज विभाग में पिछड़ा वर्ग-बी को आरक्षण देने का बिल भी विधानसभा में पेश होगा। इसके अनुसार, हर खंड में सरपंचों के 5% पद पिछड़ा वर्ग-बी के लिए आरक्षित किए जाएंगे। वहीं, पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों में सदस्य पदों के लिए इस वर्ग को आरक्षण मिलेगा, जो उस गांव, खंड और जिले में पिछड़ा वर्ग-बी की आबादी के आधे प्रतिशत के बराबर होगा। हालांकि, यदि पहले से ही पिछड़ा वर्ग-ए और एससी के लिए 50% आरक्षण है, तो इस वर्ग को आरक्षण मिलना मुश्किल हो सकता है।

ये भी पढ़ें :   big breaking news  : इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी को गोलियों से भूना, 4 लोगों पर किए दर्जनों फायर
Important bills will be presented in the assembly session! Guarantee of service to HKRN employees and reservation for backward classes in Panchayati Raj Chief
Important bills will be presented in the assembly session! Guarantee of service to HKRN employees and reservation for backward classes in Panchayati Raj Chief

पंचायतों की शामलात देह पर मालिकाना हक

इसके अलावा, पंचायतों की शामलात देह पर पुराने काबिज लोगों को मालिकाना हक देने वाला ऑर्डिनेंस भी विधानसभा में पेश किया जाएगा। इस बिल के तहत हरियाणा भूमि उपयोग अधिनियम, 1949 के तहत पट्टे के आधार पर लोगों को जमीन आवंटित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने 1986 में दिए एक फैसले में कहा था कि सरकार भूमि का अधिग्रहण कर सकती है और याचिकाकर्ताओं को भूमि की कीमत चुकाने की शर्त पर या उन्हें कहीं और भूमि आवंटित कर सकती है।

विधानसभा सत्र की कार्यवाही का कार्यक्रम

13 नवंबर को सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिसमें सरकार का रोडमैप पेश किया जाएगा। इसके बाद इस पर चर्चा होगी और सरकार द्वारा इसका जवाब देकर सदन में आभार व्यक्त किया जाएगा। 14 नवंबर को अनुपूरक अनुमान और विधायी कार्य होंगे। 15 से 17 नवंबर तक अवकाश रहेगा और 18 नवंबर को फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होगी।

ये भी पढ़ें :   Indian Railway Station News : लाखों यात्रियों को झेलनी पड़ेगी अब समस्या, हरियाणा के पास बंद होरा है ये रेलवे स्टेशन
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *