हरियाणा

हरियाणा में गन्ना किसानों के लिए जरूरी सूचना, मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करानी होगी ये जानकारी

Haryana News: हरियाणा के गन्ना उत्पादक किसानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। ऐसे किसानों को अब चीनी मिल में गन्ना डालने के लिए मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ ही गन्ने के सर्वे में हुई गलतियों में सुधार के लिए भी 10 अगस्त तक शिकायतें मांगी हैं।

सोनीपत सहकारी चीनी मिल की प्रबन्ध निदेशक डॉ. अनुपमा मलिक ने बताया कि गन्ना उत्पादक किसान अपने गन्ने के रकबे का मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल पर जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात इसकी एक प्रति गन्ना कार्यालय में भी जमा करवायें।

उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार किसी भी सरकारी विभाग से अनुदान राशि अथवा सुविधा प्राप्त करने के लिए उक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। पिराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ने के सर्वे का कार्य चीनी मिल द्वारा खेतों में जाकर पूरा कर लिया गया है।

सोनीपत मिल क्षेत्र में इस बार कुल गन्ने का रकबा 13 हजार 676 एकड़ है। किसानों द्वारा 8 हजार 427 एकड़ में मूढ़ा गन्ना व 5 हजार 249 एकड़ में बोया हुआ गन्ना है।

डॉ. मलिक ने बताया कि अब इस गन्ने के सर्वे की सूची मिल क्षेत्रों के सभी गांवों में चौपाल/सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर दी गई है। इसलिए सोनीपत मिल क्षेत्र के सभी गांव के किसान अपने गन्ने की सर्वे सूची चैक कर ले।

ये भी पढ़ें:   Mousum Update: हरियाणा में बदला मौसम, शुरू हुई बारिश, इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

यदि किसी किसान का गन्ना चस्पा की गई सूची के अनुसार गन्ने का सर्वे सही नहीं है तो वह किसान अपनी लिखित में शिकायत गन्ना विभाग में 10 अगस्त तक दे सकता है।

इसके बाद उस किसान के गन्ने का सर्वे दोबारा मिल के अधिकारियों द्वारा चैक करवा कर, अगर सही नहीं है तो उसे ठीक कर दिया जाएगा।10 अगस्त तक यदि मिल क्षेत्र के किसी किसान की अगर कोई लिखित में शिकायत नहीं आई तो यह समझा जाएगा कि सभी किसानों के गन्ने का सर्वे सही है।

गन्ने के सर्वे की सूची को सही मानकर मिल के कम्प्यूटर के रिकार्ड में दर्ज कर लिया जाएगा। इसके बाद कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। सर्वे को आगामी सीजन के लिए फाइनल माना जाएगा।

चीनी मिल एमडी ने बताया कि फाइनल सर्वे के आधार पर सितम्बर माह में सर्वे के अनुसार बोण्डिंग का कार्य किया जाएगा। अगर किसी भी गन्ना उत्पादक किसान द्वारा मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया गया, तो सरकार के आदेशानुसार पेराई सत्र 2023-24 में उसका मिल द्वारा गन्ने का बॉन्ड नहीं किया जाएगा।

Back to top button