हरियाणा

हरियाणा में लिव- इन रिलेशनशिप में रह रहे शख्स की अजीबोगरीब परिस्थितियों में मौत, प्रेमिका बोली- तरबूज काटते वक्त लगा था चाकू

 

Ajay Sehrawat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स एक लड़की के साथ लिव- इन रिलेशनशिप में रह रहा था और कल उसकी मौत हो गई है। युवक की छाती पर चाकू का घाव था और वह युवती ही अपने पार्टनर को लेकर अस्पताल पहुंची थी, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने हत्या की आंशका का मामला दर्ज करते हुए लिव इन में रह रही युवती को हिरासत में ले लिया है और उससे पुछताछ की जा रही है।

पुलिस पूछताछ के दौरान लिव इन में रह रही मृतक संदीप की पार्टनर 25 वर्षीय पूजा शर्मा ने बताया कि तरबूज काटते समय संदीप की छाती में चाकू लग गया , जिसके कारण उसे गंभीर घाव हो गया था। मैं उसे अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आई थी, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

4 साल से लिव इन में थे दोनों

युवती ने पुलिस को आगे बताया कि वह झड़ौदा कला दिल्ली की रहने वाली है और SSB में सिपाही के पद पर तैनात है। बीते चार साल वह और संदीप निवासी हांसी (हिसार) DLF के Phase-3 के S ब्लॉक में 55/56 में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। उसने बताया कि संदीप गाड़ी खरीदने- बेचने का काम करता था।

ये भी पढ़ें:   Naveen naru arrested : हरियाणवी कलाकार नवीन नारु अरेस्ट, महिला सहयोगी से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप

पूजा शर्मा को किया गया डिटेन

वहीं इस मामले को लेकर एसीपी विकास कौशिक ने बताया कि हमने संदीप की लिव इन पार्टनर पूजा शर्मा को डिटेन किया है। उससे पूछताछ जारी है। उसने तरबूज काटने के दौरान चाकू लगने की बात कही है लेकिन छाती पर घाव गहरा है, जिसको लेकर संदेह बना हुआ है। हमें पूजा की बातों पर शक है।

वहीं इस मामले को लेकर संदीप के परिजनों का कहना है कि हमें गुरुवार रात ढाई बजे संदीप की मौत की सूचना मिली है। जिसके बाद हम हांसी से यहां पहुंचे हैं।

 

Back to top button