Actress Shweta Tiwari Photo-Shoot : फैशन की दुनिया में 40 साल की श्वेता तिवारी ने अपने हॉट अवतार से दी यंगस्टर्स को खूब टक्कर

Parvesh Mailk
2 Min Read
In the world of fashion, 40 year old Shweta Tiwari gave a lot of competition to the youngsters with her hot avatar.

Actress Shweta Tiwari Photo-Shoot : हमारी सोशल कंडीशनिंग ऐसी है जहां करीब 40 साल की महिलाएं चार लोगों के डर से या फिर बॉडी साइज़ इशू के कारण से बस साड़ी और ड्रेस में ही नज़र आती हैं। पाठकों को बता दें, साड़ी या ड्रेस में कोई खराबी नहीं है, यदि कोई महिला इनमें कम्फर्टेबल और सहज महसूस करती हैं तो ! यानी इन्हें पहनना आपकी इच्छा होनी चाहिए मजबूरी नहीं।

मगर अगर आपको स्टाइलिंग करना पसंद है, कपड़ों के साथ मिक्स मैच कर उन्हें पहनना पसंद है तो आप बिना किसी की परवाह किए स्टाइलिंग में श्वेता तिवारी से प्रेरणा ले सकती हैं। श्वेता की उम्र 43 के आसपस है, मगर उनकी स्टाइलिंग और फैशन गेम यंग लड़कियों को भी जलन का शिकार बना लेता है। क्योंकि श्वेता अपने हॉट अवतार (Actress Shweta Tiwari Photo-Shoot) की वजह से अपने फैंसों पर दिलकश जादू चलाती है।

 

यदि आप बीच वेकेशन का प्लान कर रही हैं तो श्वेता की तरह ऐसे ड्रेसअप हो सकती है।

ये भी पढ़ें :   Today news Headline : Paytm शेयर को लेकर BSE ने किया अहम बदलाव, 10% घटाई डेली लिमिट

The Comments On Shweta Tiwari's Thailand Pics Are Vile

 

 

इस इस रेड कलर के पोल्का डॉट ड्रेस में श्वेता किसी कॉलेज गोइंग गर्ल की तरह लग रही हैं।

Shweta Tiwari ने हाई स्लिट ड्रेस में दिखाए टोंड पैर, हॉटनेस पर फिदा हुए लोग - India TV Hindi

 

 

यदि आप इंडियन टच चाहती हैं तो श्वेता की तरह स्कीवेंस वाली शिमर साड़ी पहनकर किसी भी पार्टी की जान बन सकती हैं। अगर आप किसी पार्टी में जाना चाहती हैं तो ऐसा लुक कैरी कर सकती हैं।

Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी की उम्र पर लगा ब्रेक, इन लुक्स ने लूटा फैंस का दिल

 

https://www.instagramhttps://www.instagram.com/p/C6oKahxsM_5/?igsh=MTZ6a2cxeHYzMWU4MA==

 

इस पीले रंग की साड़ी में श्वेता बिजली गिरा रही हैं।अगर आपको कॉटन साड़ी पहनना पसंद है तो इस तरह की साड़ी पहनें

पीली साड़ी पहन पूल में उतरीं Shweta Tiwari, फैंस की थमी सांसें

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *